क्या देश की सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन इंडिगो भी पायलट की कमी से जूझ रही है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा. कहा जा रहा है कि पायलट नहीं होने के कारण यह देरी हुई है. पायलट दो घंटे की देरी से आए जिसके कारण ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सिग्नल मिलने में देरी हुई. नतीजन फ्लाइट 3 घंटे 15 विमान देर से उड़ान भरी.

ट्रैफिक कंजेशन बताया गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, यत्रियों की शिकायत के जवाब में इंडिगो की तरफ से कहा गया कि फ्लाइट समय पर उड़ान नहीं भर पाई क्योंकि एयर ट्रैफिक के कारण यह देरी हुई है. एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कंजेशन के कारण यह देरी हुई है.

अराइवल, डिपार्चर दोनों फ्लाइट में देरी

ट्विटर पर एयरलाइन की तरफ से जो जवाब दिया गया है उसके मुताबिक, यह समस्या केवल डिपार्चर वाली फ्लाइट के साथ नहीं थी. कई फ्लाइट देर से अराइवल भी हुई. एयरलाइन ने अराइवल और डिपार्चर में हुई परेशान का दो कारण बताया. पहला खराब मौसम और दूसरा मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कंजेशन.

पायलट क्राइसिस से जूझ रही है Akasa Air

पायलट क्राइसिस की चर्चा इस समय अकासा एयर (Akasa Air) के कारण हो रही है. दरअसल 43 पायलट ने अचानक से इस्तीफा दे दिया. इन पायलट ने एयरलाइन के लिए नोटिस भी सर्व नहीं किया जिसके कारण डोमेस्टिक एयरलाइन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें