IndiGo ने कर दिया अयोध्या के लिए फ्लाइट्स का एलान, दिल्ली से डेली तो अहमदाबाद से होगी हफ्ते में तीन उड़ान
IndiGo Flight to Ayodhya: इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए अपनी उड़ानों का एलान कर दिया है. इसका उद्घाटन पीएम मोदी 30 दिसंबर को करेंगे.
IndiGo Flight to Ayodhya: विमानन कंपनी इंडिगो 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान को चलाने वाली है. कंपनी अयोध्या के लिए अपनी कॉमर्शियल फ्लाइट सर्विस 6 जनवरी से शुरू करने वाली है. इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shri Ram International Airport) इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) इसका उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली और अहमदाबाद से उड़ान
IndiGo ने बयान में कहा, "वह अयोध्या हवाई अड्डे से विमान का परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी. इसके साथ, अयोध्या एयरलाइन का 86वां घरेलू गंतव्य होगा."
इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली और अहमदाबाद-अयोध्या को जोड़ने वाली नई उड़ानें अयोध्या को देश के विमानन मानचित्र पर ले आएंगी.
क्या है अयोध्या की उड़ानों का शेड्यूल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान के अनुसार, दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद, छह जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान के लिए वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा. उसके बाद बाद 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का परिचालन होगा.
10:20 PM IST