Indigo Flight Ticket Hike: इंडिगो ने फ्लाइट बुकिंग रेट बढ़ा दिए हैं. इंडिगो के नए रेट के अनुसार, अब पैसेंजर को एक्स्ट्रा लेग स्पेस के लिए  2000 रुपए तक देने होंगे.  इसके साथ ही सीट सिलेक्शन पर इंडिगो की मनमानी जारी है. तो चलिए जानते हैं अब कितना देना होगा फ्लाइट बुकिंग चार्ज. इंडिगो फ्लाइट बुक करना हुआ महंगा इंडिगो के नए रेट के अनुसार, अब एक्स्ट्रा लेग स्पेस के लिए देने होंगे रुपए 2000 तक देने होंगे. इसके साथ ही सीट सेलेक्शन पर भी मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ATR में 500 और अगली सीट पर एक्स्ट्रा लेग स्पेस के लिए 2000 और मिडिल सीट पर 1500 देनें होंगे.

Row Number Seat Type Rates (INR)
1 Window/Aisle 2000
1 Middle 1500
2,3 All 400
(4-16) Aisle/Window 350
(4-16) Middle 350
17 , 26 Window/Aisle 400
17 , 26 Middle 350
19, 28B, 28C, 28D, 28E, 29A, 29F All 1500
20-27 Aisle/Window 400
20-27 Middle 350
29C, 29D, 30-37 Aisle/Window 250
30D, 31C, 32D, 33C, 33D, 34D, 35C, 36D, 37C, 37D, 38D, 39C, 39D Aisle/Window 150
29B, 29E, 30-33 Middle 250
34-39 Middle Free

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां चेक करें नए रेट्स नए रेट्स के अनुसार, बैगेज पर अब आपको इतने चार्ज देने होंगे. भारतीय करेंसी के मुताबिक 3 kg के लिए आपको 1350 रुपये, 5 kg के लिए 2250, 10kg के लिए 4500 रुपये, 15 kg के लिए 6750, 20 kg के लिए 9000, 30 kg के लिए 13500 रुपये देने होंगे. चेक-इन बैगेज चार्ज में 15 किलोग्राम प्रति व्यक्ति, यदि ग्राहक डबल या ट्रिपल या मल्टी सीट सेवाओं का ऑप्शन चुनता है, तो ऐसे ग्राहक को 10 किलोग्राम का एडिशनल बैगेज अलाउंस मिलेगा. इसके बाद वे अपने सामान को अलग-अलग दो बैग में ले जा सकते हैं. अतिरिक्त सामान के लिए अतिरिक्त शुल्क लागू हो सकता है.

Aircraft: A321- 222 seater

Row Number Seat Type Rates (INR)
1 Window/Aisle 2000
1 Middle 1500
2,3 All 400
4-15 Aisle/Window 350
4-15 Middle 350
16 , 26 Window/Aisle 400
16 , 26 Middle 350
18 All 1500
20-27 Aisle/Window 400
20-27 Middle 350
28 All 1500
28-37 Aisle/Window 250
29D, 30C, 31D, 32C, 32D,33C,34C,35D,36C, 36D, 37D, 38C, 38D Aisle/Window 150
28-31 Middle 250
32-37 Middle Nil

कोहरे की वजह से कई फ्लाइट कैंसिल देश भर में कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट देरी से चल रही है. इंडिगो ने कोहरे को लेकर अमृतसर, चंडीगढ़, दिल्ली और लखनऊ की कई फ्लाइट प्रभावित हुई है.  अगर आप फ्लाइट से यात्रा करने वाले हैं तो कृपया हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले http://bit.ly/2EjJGGT पर अपनी उड़ान की स्थिति जांचें.