IndiGo Aircraft grounded: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन में से एक इंडिगो (IndiGo) ने सोमवार को बताया कि उसने अपने 30 एयरक्रॉफ्ट को इंजन में कमी के चलते इमरजेंसी लैंड कराया है. फिलहाल कंपनी इनमें आई खराबी को ठीक करा रही है और बाकि तकनीकि दिक्कतें भी देख रही है. बता दें, इंडिगो देश की 7वीं सबसे बड़ी एयरलाइन है, जिसके 279 एयरक्रॉफ्ट उड़ान भरते थे. ये एयरलाइन रोजाना 1600 से ज्यादा फ्लाइट्स को ऑपरेट करती है. फिलहाल 100 जगहों पर उड़ान भरती है, जिसमें से 25 इंटरनेशनल भी शमिल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के अनुसार, सप्लाई चेन में दिक्कत के चलते इंडिगो ने अपने 30 प्लेन की इंमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इस बात की जानकारी IndiGo के स्पोक्सपर्सन ने दी है. उन्होंने कहा कि ग्लोबली तौर पर एविएशन इंडस्ट्री में सप्लाई चेन में दिक्कतें देखी गई है. हमारी सबसे पहली प्राथमिकता कस्टमर्स को सर्विस पहुंचाना है. हम लगातार अपने OEM पार्टनर्स के साथ मिटिगेशन मेजर्स के उपायों पर काम कर रहे हैं, जो हमारे नेटवर्क और संचालन की निरंतरता सुनिश्चित करेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें