Indigo की पांच फ्लाइट्स को मिली धमकी, छह दिन में 70 विमानों को आ चुके हैं फर्जी कॉल
Indigo Flights Threat Call: फ्लाइट्स को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार से अब तक 70 फ्लाइट्स को धमकी मिली है. इंडिगो की पांच फ्लाइट्स में बम की धमकी मिली है.
Indigo Flights Threat Call: फ्लाइट्स में बम की झूठी धमकी मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. शनिवार को 9 फ्लाइट्स को धमकी मिली है. इनमें अकेले इंडिगो की पांच फ्लाइट्स में बम की धमकी मिली है. इसके अलावा विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी धमकी भरे कॉल्स आए हैं. DGCA की सभी कॉल्स पर लगातार नजर बनी हुई है. आपको बता दें कि सोमवार से अब तक 70 फ्लाइट्स को धमकी मिली है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विभागों के बीच आंतरिक कम्युनिकेशन और डीटेल्स शेयरिंग की है.
Indigo Flights Threat Call: इंडिगो की तरफ से जारी किया गया बयान
इंडिगो द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुंबई से इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट 6E 17 से जुड़ी एक स्थिति की जानकारी है. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं. वहीं, दिल्ली से इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट 6E 11 के यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.
Flights Threat Call: जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स दिल्ली उतरी
जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पर इंडिगो ने कहा, 'फ्लाइट 6E 184 को सुरक्षा से जुड़ा एक अलर्ट मिला था. विमान दिल्ली में उतर गया है और सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं. हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्रक्रिया के अनुसार काम कर रहे हैं.' इंडिगो के अलावा विमानन कंपनी ‘विस्तारा’ के तीन अंतरराष्ट्रीय विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, जो बाद में यह झूठी निकलीं. एहतियात के तौर पर एक विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे फ्रैंकफर्ट ले जाया गया था. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Indigo Flights Threat Call: विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा- 'सोशल मीडिया पर मिली धमकी'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
‘विस्तारा’ के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने वाले तीन विमानों को सोशल मीडिया पर शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं और प्रोटोकॉल के तहत, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से लंदन, पेरिस और हांगकांग जाने वाले विस्तारा के विमानों में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं. प्रवक्ता ने कहा,‘दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की उड़ान संख्या ‘यूके17’ का मार्ग एहतियात के तौर पर फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया.'
02:01 PM IST