IndiGo Ayodhya Flights: अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए खुशखबरी है. इंडिगो ने दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब मुंबई से भी डायरेक्ट फ्लाइट का एलान कर दिया है. मुंबई से अयोध्या के बीच ये डायरेक्ट फ्लाइट 15 जनवरी से शुरू होंगी. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि ये डेली फ्लाइट्स पैसेंजर्स को अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे. इससे पहले, IndiGo ने शनिवार (30 दिसंबर) को दिल्ली से अयोध्या में जल्द ही उद्घाटन होने वाले मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उद्घाटन परिचालन की घोषणा की. एयरलाइन ने बताया कि 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या तक कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IndiGo के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​ने कहा, "हमें दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा, अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. ये नए मार्ग क्षेत्र में यात्रा, पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे, आर्थिक विकास में योगदान देंगे और पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में 6E नेटवर्क के माध्यम से पर्यटकों को अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे."

ये है अयोध्या जाने वाली फ्लाइट्स का शेड्यूल

IndiGo ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि मुंबई से अयोध्या के बीच रोजाना फ्लाइट्स को चलाया जाएगा. ये फ्लाइट्स 15 जनवरी से ऑपरेट होंगी. मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे निकलकर दोपहर 14.45 पर अयोध्या पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ये अयोध्या से दोपहर 3.15 पर निकलकर शाम 5.40 पर मुंबई को पहुंचेगी. 

दिल्ली और अहमदाबाद से भी मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट