IndiGo 6 नए रूट्स पर शुरू करेगी फ्लाइट्स, भारत और मिडिल ईस्ट के बीच सफर होगा सुहाना
IndiGo New Flights: इंडिगो के ग्लोबल सेल्स के हेड विनय मल्होत्रा ने कहा कि, 'शहरों के बीच ये डायरेक्ट कनेक्शंस न केवल हेसल फ्री और सस्ते ऑप्शंस दे रही है, बल्कि आपके समय की भी बचत कर रही है. '
भारत और मिडल ईस्ट को 6 नई फ्लाइट्स मिल गई हैं. दिग्गज एयरलाइन कंपनी IndiGo ने शुक्रवार को भारत और मिडिल ईस्ट के बीच 6 नई शुरू कर दी हैं. 1 जून से Bengaluru-Dubai, Kochi-Bahrain, Lucknow-Dammam वाले नई रूट्स पर फ्लाइट शुरू होंगी. वहीं 11 अगस्त को Ahmedabad-Jeddah वाली फ्लाइट्स. इसके अलावा एयरलाइन ने गर्मियों के सीजन के लिए Chennai-Dammam और Kochi-Dammam सीजनल एडिशन फ्लाइट शुरू की है.
बता दें, इंडिगो पहली इंडियन एयरलाइन होगी, जो पहली बार बैंगलुरू-दुबई, कोची-बहरेन को कनेक्ट करने के लिए फ्लाइट शुरू कर रही है. इंडिगो के ग्लोबल सेल्स के हेड विनय मल्होत्रा ने कहा कि, 'शहरों के बीच ये डायरेक्ट कनेक्शंस न केवल हेसल फ्री और सस्ते ऑप्शंस दे रही है, बल्कि आपके समय की भी बचत कर रही है. '
फिलहाल एयरलाइंस के पास 11 मिडिल ईस्ट के लिए फ्लाइट्स हैं. इनके नाम हैं Abu Dhabi, Bahrain, Dammam, Doha, Dubai, Jeddah, Kuwait, Ras Al Khaimah, Riyadh, Sharjah और Muscat.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें