Indigo Airlines: देशभर में एयरलाइन कंपनी इंडिगो की बुकिंग सिस्टम में शनिवार को खराबी आ गई थी, जिसके चलते इंडिगो की उड़ान और ग्राउंड सेवाएं प्रभावित हो गई थी. लगभग 10 घंटे बाद सर्वर ठीक हो पाया है. हालांकि, बैकलॉग खत्म करते हुए पूरी प्रक्रिया नॉर्मल होने में थोड़ा समय लग सकता है. इंडिगो एयरलाइन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है. गौरतलब है कि  इंडिया में आई तकनीकी खराबी के कारण कई यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे और अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाए.

Indigo Airlines: इंडिगो ने लिखा- 'एयरपोर्ट सिस्टम हो गए हैं चालू'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हमारे एयरपोर्ट सिस्टम चालू हो गए हैं और एयरपोर्ट सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. फिर भी, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि  हमारे अन्य एप्लिकेशन को बहाल करने में थोड़ा समय लगेगा, कृपया धैर्य बनाए रखें.' इंडिगो ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'पूरी तरह से सामान्य स्थिति आने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन हम जल्द ही आपको एक सुचारु अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं. आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद.'

Indigo Airlines: सिस्टम हो गया था स्लोडाउन, एयरपोर्ट में लगी थी लंबी कतारें 

इंडिगो ने इससे पहले अपने एक्स अकाउंट के जरिए सेवाएं प्रभावित होने की जानकारी दी. एयरलाइन कंपनी ने कहा, "हम वर्तमान में अपने नेटवर्क में अस्थायी रूप से सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहा है. हमारे ग्राहकों को वेटिंग समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धीमी चेक-इन और हवाई अड्डे पर लंबी कतारें शामिल हैं." उन्होंने अगले पोस्ट में बताया कि हमारी एयरपोर्ट टीम हर किसी की सहायता करने और एक सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है.

इंडिगो एयरलाइन में आई तकनीकी खराब के बाद सोशल मोडिया पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा, "नए विमानों में निवेश करना अच्छा है, लेकिन ग्राउंड सेवाओं में सुधार के बारे में क्या ख्याल है. अतिरिक्त काउंटरों की आवश्यकता है, बुजुर्गों को परेशान होते देखना परेशान करने वाला है. कृपया डीजीसीए इस पर ध्यान दें.'