देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो को इंडो-यूएस टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी समिट में भारतीय एविएशन सेक्टर में उनके योगदान के लिए 'अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार 23 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख, विनय मल्होत्रा को भारत के अटॉर्नी जनरल, आर वेंकटरमणी द्वारा दिया किया गया है.  यह समिट इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) द्वारा आयोजित किया गया था. 

इंडो-यूएस टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी समिट का आयोजन आईएसीसी की टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कमेटी द्वारा किया जाता है. इस समिट का मकसद एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना है जो इंटरनेशनल ऑपरेशन के जरिए भारत और उसके बाहर यात्रा और पर्यटन को सुगम बनाने में उद्योग के हितधारकों द्वारा किए गए प्रयासों को मान्यता देता है.