IndiGo के Airbus को दिए ऑर्डर को सिंधिया ने बताया बड़ी उपलब्धि, कहा- 5-6 साल में भारत में विमानों की संख्या हुई दोगुनी
एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिगो के एयरबस को दिए ऑर्डर को ऐतिहासिक बताते हुए, इसे भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की तरफ से Airbus को 500 विमानों का ऑर्डर भारत के सिविल एविएशन सेक्टर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इंडिगो ने सोमवार को इस बड़े ऑर्डर के बारे में बताते हुए कहा कि यूरोपीय फ्लाइट मेकर Airbus A320 सीरीज के ये 500 विमानों की सप्लाई अगले एक दशक में करेगा. ये एयरबस को किसी भी एयरलाइन से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है.
भारत के लिए बड़ी उपलब्धि
IndiGo के इस सौदे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंधिया ने कहा, "यह ऐतिहासिक सौदा एयर इंडिया (Air India) की तरफ से Airbus और Boeing को संयुक्त रूप से दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से मिलता-जुलता है. दुनिया के किसी भी एयरलाइन के द्वारा किसी भी फ्लाइट मेकर को दिया गया ये सबसे बड़ा ऑर्डर है, जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है."
अगले 10 साल का टार्गेट
सिंधिया ने कहा कि सिविल एविएशन सेक्टर में निवेश किया गया हर डॉलर तिगुना बढ़ता है. इसके अलावा इससे रोजगार भी कई गुना बढ़ जाती है. सिंधिया ने कहा कि अगले सात से 10 साल में विमानों के बेड़े में भारी विस्तार होने वाला है, जिसके ऊपर हमारी नजर है. वहीं हम इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का भी विस्तार करना चाहते हैं.
इंडिगो ने दिया बड़ा ऑर्डर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने 2030 और 2035 के बीच वितरित किए जाने वाले 500 Airbus A320 परिवार के विमानों के लिए ऑर्डर देने के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. खरीद समझौते को पेरिस एयर शो 2023 में अंतिम रूप दिया गया, जिसमें इंडिगो और एयरबस के प्रतिनिधि मौजूद थे. सोमवार को एक बयान में इंडिगो ने पुष्टि की कि इंजन चयन और ए320 और ए321 विमानों के सटीक मिश्रण का निर्धारण उचित समय पर किया जाएगा.
इंडिगो के बेड़े में हैं कितने विमान
वर्तमान में इंडिगो के बेड़े में 300 से अधिक विमान शामिल हैं. इसके अलावा इंडिगो के पास पहले से ही 480 विमानों का बकाया ऑर्डर है, जो कि एयरलाइन को इस दशक के अंत तक मिल जाने की उम्मीद है. वहीं, Airbus को दिए 500 विमानों के इस नए ऑर्डर की डिलीवरी 2030-35 तक होने की उम्मीद है. जिसका मतलब है कि करीब 1000 विमान अभी इसके बेड़े में और शामिल होने वाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:01 PM IST