Fly91: भारतीय आसमान में उड़ने को तैयार एक नई एयरलाइंस, DGCA ने दे दिया AOC सर्टिफिकेट
Fly91: भारत के लेटेस्ट कैरियर Fly91 को एविएशन रेगुलेटर DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्राप्त हुआ.
देश में बहुत जल्द एक नई एयरलाइंस उड़ान भरने वाली है. भारत के लेटेस्ट कैरियर Fly91 को एविएशन रेगुलेटर DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्राप्त हुआ. एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी घोषणा की. DGCA के महानिदेशक विक्रम देव दत्त ने कहा कि Fly91 को AOC दे दी गई है.
Fly91 ने किया एलान
Fly91 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलान किया, "आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ! FLY91 टीम की 4 साल की कड़ी मेहनत और समर्पण रंग लाया. हमें DGCA India से एयर ऑपरेटिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर गर्व है. हम एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और DGCA को हमारे विजन पर विश्वास करने और इस यात्रा में हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हैं."
The wait is finally over!
— fly91.in (@fly91_IN) March 6, 2024
4yrs of hard work & dedication by FLY91 team has paid off. We are proud to have received air operating certificate from @DGCAIndia
We thank Hon'ble Minister @JM_Scindia; @MoCA_GoI & DGCA for believing in our vision & supporting us through this journey. pic.twitter.com/saNDN6tr60
Fly91 ने 2 मार्च को भरी पहली उड़ान
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आपको बता दें कि 2 मार्च को एविएशन वेटरन मनोज चाको के समर्थन वाली एयरलाइंस Fly91 ने पहली बार मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा, गोवा से बेंगलुरु तक उड़ान भरी.
28 Feb 2024
— fly91.in (@fly91_IN) February 28, 2024
Our bird finally came home ✈️🏖️
A moment of joy, pride & emotions for the entire team at FLY91.
Today was indeed a feeling of being on Cloud 91 & we can’t wait to meet you guys onboard☁️✈️
Lets FLY91 😀#homecoming #aircraft #airline #india #bharat #BharatUnbound pic.twitter.com/s2177CdPkn
क्या है Fly91 का एयरलाइन कोड
अधिकारियों ने बताया कि Fly91 ने 200 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ शुरुआत की थी. इसने अपने पहले ATR 72 विमान की हाल में डिलिवरी ली है और IC को अपने एयरलाइन कोड के रूप में चुना है. एयरलाइन को पिछले साल अप्रैल में NOC दे दिया गया है. सितंबर तक इसे चार और ATR 72 मिलने की उम्मीद है और अगले पांच साल में सालाना 6 टर्बोप्रॉप जोड़ने की भी योजना है.
03:41 PM IST