कोरोना की मार: UAE जाने के लिए करना होगा और इंतजार, 2 अगस्त सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
UAE-India Flights: संयुक्त अरब अमीरात जाने के लिए भारतीयों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. एतिहाद एयरवेज ने भारत से आने वाली सभी उड़ानों पर 2 अगस्त तक बैन लगा दिया है.
संयुक्त अरब अमीरात (United Aran Emirates) और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 2 अगस्त तक रद्द कर दी गई हैं. यानी कि आप 2 अगस्त तक यूएई नहीं जा सकते. यूएई (UAE) की नेशनल कैरियर एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) ने इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशानुसार तारीख आगे बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) ने भारत से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 जुलाई तक प्रतिबंध लगा दिया था.
2 अगस्त रद्द की गईं उड़ानें
एतिहाद एयरवेज गेस्ट रिलेशन ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि 2 अगस्त तक यूएई और भारत (UAE and India) के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. आगे ये तारीख बढ़ेगी या नहीं, इसका फैसला अधिकारी करेंगे. एतिहाद हेल्प (Etihad Help) ने ट्विटर पर एक यूजर को रिप्लाई करते हुए बताया कि हमें अभी ही ये सूचना मिली है कि भारत से आने वाली उड़ानों को 2 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. ट्वीट में आगे लिखा कि इस बात की भी जानकारी नहीं है कि क्या से तारीख आगे बढ़ेगी, इसका फैसला अधिकारी लेंगे. एजेंसी ने बताया कि अभी आप वेबसाइट पर टिकट या सीट की उपलब्धता नहीं देख पाएंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Hi Zahoor, we are not sure yet. Once there are updates, we will post them here: https://t.co/hWA7ZGfiaF. *Sky
— Etihad Help (@EtihadHelp) July 26, 2021
बता दें कि इससे पहले यूएई की फ्लैगशिप कैरियर एमीरेट्स ने भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से दुबई आने वाली सभी उड़ानों को 28 जुलाई तक स्थगित कर दिया था. एमीरेट्स (Emirates) ने एक बयान में कहा था कि अगर कोई भी यात्री इन चार एशियाई देशों में पिछले 14 दिनों में रहा है तो उसे अभी यूएई आने की अनुमति नहीं है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
डेल्टा वैरिएंट की वजह से लग रहे प्रतिबंध
भारत में पाए गए कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की वजह से यहां से आने वाली उड़ानों पर बैन लगाने का फैसला लिया गया. डेल्टा वैरिएंट कोरोना वायरस का अबतक का सबसे खतरनाक वैरिएंट है, जो बहुत तेजी से फैलता है. देश में दूसरी लहर का कारण भी डेल्टा वैरिएंट बना था.
09:58 AM IST