यूएई में फंसे भारतीयों को Emirates Airline भेजेगी अपने देश, पांच शहरों के लिए स्पेशल फ्लाइट
एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये उड़ानें बेंगलुरु, दिल्ली, कोच्चि, मुंबई और तिरुवनंतपुरम के लिए चलाई जाएंगी.
सिर्फ यूएई में फंसे भारतीय नागरिकों को दुबई से पांच भारतीय शहरों के लिए उड़ान भरने की परमिशन दी जाएगी. (रॉयटर्स)
सिर्फ यूएई में फंसे भारतीय नागरिकों को दुबई से पांच भारतीय शहरों के लिए उड़ान भरने की परमिशन दी जाएगी. (रॉयटर्स)
दुबई की एयरलाइन कंपनी अमीरात एयरलाइन (Emirates Airline) भारतीयों को घर भेजने में मदद के लिए और भारत में फंसे यूएई (UAE) के नागरिकों को वापस ले जाने के लिए 12 से 26 जुलाई के बीच पांच भारतीय शहरों के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाएगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये उड़ानें बेंगलुरु, दिल्ली, कोच्चि, मुंबई और तिरुवनंतपुरम के लिए चलाई जाएंगी.
बयान में यह स्पष्ट किया गया कि सिर्फ यूएई में फंसे भारतीय नागरिकों को दुबई से पांच भारतीय शहरों के लिए उड़ान भरने की परमिशन दी जाएगी. भारत ने कोरोनावायरस महामारी के कारण 23 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए सभी इंटरनेशनल फ्लाइट को सस्पेंड कर दिया था.
कई भारतीय नागरिक जिनके पास संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के वैलिड रेसिडेंट परमिट हैं, वे पिछले कुछ हफ्तों से दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स की कमी के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे थे. इन फ्लाइट्स के बारे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 9 जुलाई को ट्विटर पर जानकारी दी थी.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा चार्टर फ्लाइट्स को अब भारतीय नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाने और 'ICA-approved UAE residents' को ले जाने की परमिशन होगी.
आईसीए का मतलब यूएई फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप से है. संयुक्त अरब अमीरात के वैलिड रेसिडेंट परमिट वाले पैसेंजर को उस देश में एंट्री करने के वास्ते कोई उड़ान लेने से पहले आईसीए की मंजूरी लेनी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारत सरकार भी वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में रह रहे लाखों भारतीयों को स्वदेश लेकर आई है. अब भी यह मिशन जारी है. इस मिशन के तहत दुनियाभर के देशों से अब तक 5.80 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है. इसके अगले फेज 4 के लिए इस मिशन के तहत 637 इंटरनेशनल फ्लाइट तय हैं.
09:37 PM IST