देश में हवाई यात्रियों की संख्या में पिछले साल बंपर बढ़ोतरी, इतने करोड़ लोगों ने भरी उड़ान
Civil Aviation: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 1.26 करोड़ रही
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में साल दर साल आधार पर 18.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. (फाइल फोटो)
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में साल दर साल आधार पर 18.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. (फाइल फोटो)
पिछले साल घरेलू क्षेत्र में हवाई जहाज की यात्रा करने वालों की संख्या सालाना आधार पर 18.6 प्रतिशत बढ़कर 13.89 करोड़ हो गई. इससे पहले 2017 में यह संख्या 11.71 करोड़ रही थी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 1.26 करोड़ रही. दिसंबर, 2017 में यह आंकड़ा 1.12 करोड़ रहा था. यह 12.91 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है.
इंडिगो की हिस्सेदारी बढ़ी
इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 2017 के 39.6 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 41.5 प्रतिशत हो गयी. पिछले साल किफायती विमानन कंपनी से 5.76 करोड़ लोगों ने यात्रा की. वर्ष 2017 में 4.63 करोड़ लोगों ने इंडिगो के विमानों से यात्रा की थी.
प्रतिस्पर्धा बढ़ जाने की वजह से एयर इंडिया, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी में मामूली कमी आयी है हालांकि उनसे यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या क्रमश: 20.31 लाख, 11.43 लाख और 16.72 लाख तक पहुंच गई.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फाइल फोटो साभार - पिक्साबे
रुकावटों के बावजूद बढ़े
ट्रैवल वेबसाइट के सीईओ और सह- संस्थापक अलोक बाजपेयी ने कहा, ‘‘हवाई यात्रा किराये में मामूली वृद्धि और कुछ स्थानीय और मौसमी कारणों के बावजूद घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में साल दर साल आधार पर 18.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है.
(इनपुट एजेंसी से)
09:22 PM IST