लंबी हवाई यात्रा में इस बेहद छोटी चीज को साथ रखना न भूलें, परेशान होने से बच जाएंगे
अधिकांश लोगों का ध्यान लगेज में अपने कपड़ों और जरूरत के अन्य सामानों को रखने पर होता है. लेकिन वह एक ऐसी खास चीज को साथ रखना भूल जाते हैं जो आपको भारी परेशानी से बचा सकती है.
आपको अपने साथ कान को अच्छे से कवर करने वाला हेडफोन रखना चाहिए.
आपको अपने साथ कान को अच्छे से कवर करने वाला हेडफोन रखना चाहिए.
हर एक छोटी और साधारण सी लगने वाली चीज कभी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. वह छोटी सी चीज आपको समय पर बड़ी मदद करती है. ये बात हवाई यात्रा के दौरान भी लागू होती है. जब आप एक देश से दूसरे देश की यात्रा के लिए अपना लगेज पैक करते हैं तो अधिकांश लोगों का ध्यान लगेज में अपने कपड़ों और जरूरत के अन्य सामानों को रखने पर होता है. लेकिन वह एक ऐसी खास चीज को साथ रखना भूल जाते हैं जो आपको भारी परेशानी से बचा सकती है. यह छोटी सी चीज है पेन यानी कलम.
पेन की है यह खास भूमिका
अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने हैंड बैगेज में एक पेन जरूर रखें. आपको विश्वास नहीं होगा. रीडर्स डाईजेस्ट पोर्टल को एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि अधिकांश लोग बिना कलम के यात्रा करते हैं. आपको पता है कि जब आप दूसरे देश में लैंड करते हैं तो आपको इमिग्रेशन फॉर्म भरना होता है. इसके लिए आपको पेन की जरूरत तुरंत होती है.
TRENDING NOW
ऐसे मौके पर अगर आपके पास पेन नहीं होगा तो आप बहुत परेशान हो सकते हैं. जो लोग पेन नहीं रखते वो एयरपोर्ट पर किसी से एक पेन की मदद पाने के लिए भटकते रहते हैं. इससे समय भी काफी बर्बाद होता है. कई देशों में तो लैंड होने से पहले फ्लाइट में ही इमिग्रेशन या कस्टम फॉर्म भरना होता है. पेन न होने पर तब और दिक्कत आती है.
इमिग्रेशन फॉर्म में क्या
दुसरे देश में लैंड करते जो इमिग्रेशन फॉर्म भरना होता है उसमें आपका नाम, राष्ट्रीयता, फ्लाइट नंबर, यात्रा का कारण, वहां रुकने का समय और उस देश में जहां आप जाएंगे वहां का पता भरना होता है. कई देशों में इसे अराइवल कार्ड भी बोला जाता है. अमेरिका, थाईलैंड और ब्रिटेन जैसे देश अराइवल कार्ड भरवाते हैं.
हेडफोन साथ में रखें
विदेश यात्रा पर सफर लंबा होता है. अगर आप इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं तो आपको अपने साथ कान को अच्छे से कवर करने वाला हेडफोन रखना चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है कि इससे आप फ्लाइट के शोर को थोड़ा कम कर पाएंगे और आप इसकी मदद से अच्छी नींद ले सकेंगे. हालांकि कई एयरलाइंस हेडफोन देते हैं लेकिन उसकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होती. साथ ही वह आरामदायक भी नहीं होते हैं.
11:51 AM IST