Delhi Weather Update: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली. सोमवार की सुबह से ही तेज आंधी के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने मौसम काफी सुहाना बना दिया है. इससे तापमान में भी काफी गिरावट दर्द की गई है. हालांकि तेज बारिश ने दिल्ली (Delhi Rain News) में ट्रांसपोर्टेशन और फ्लाइट्स को भी प्रभावित किया है

रद्द हुईं दो फ्लाइट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के संचालन को भी बाधित किया है. दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक खराब मौसम के चलते 40 फ्लाइट्स जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान (Departure flights) भरनी थी, को जाने में देरी हुई. वहीं 18 आने वाली फ्लाइट्स भी इससे प्रभावित हुई. अभी तक 2 उड़ानों को रद्द किया जा चुका है.

 

एयरलाइंस ने जारी की सलाह

तेज बारिश के चलते दिल्ली (Heavy rain in Delhi) के कई हिस्सों में आवागमन भी प्रभावित हुआ है. इसे देखते हुए एयरलाइंस ने लोगों को उनकी उड़ानों के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी है.

 

मौसम हुआ ठंडा

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली (Delhi Rain) के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. दिल्ली में करीब 40 साल बाद मई के महीने में तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.