हवाई मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर, पहचान पत्र के बिना होगी दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री
डीजीयात्रा का सीधा मतलब है कि आप अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट या किसी अन्य पहचानपत्र के साथ अपने फेशियल रिकॉग्निशन को एक बार सरकारी डाटाबेस में अपलोड करवना होगा. इसके बाद एअरपोर्ट पर आपका सिर्फ चेहरा स्कैन होगा.
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए सरकार अब हवाई यात्रा को भी पेपरलैस करने जा रही है. यानी अब हवाई यात्रा के दौरान यात्री को पहचान के लिए अपने साथ आईडी कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी. यात्री का चेहरा ही उसका आईडी कार्ड होगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर ये सर्विस जल्द शुरू की जाएगी.
दिल्ली एअरपोर्ट पर बोर्डिंग सिस्टम को जल्द ही पेपरलैस किया जाएगा. यहां यात्रियों की एंट्री फेशियल रिकॉग्निशन यानी फेस स्कैन के बाद होगी. दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर और प्राइवेट एयरलाइंस विस्तारा जल्द ही एयरपोर्ट पर फेशियल रिकॉग्निशन बोर्डिंग सिस्टम का ट्रायल शुरु करने जा रहे हैं.
फेशियल रिकॉग्निशन: आपका चेहरा ही आपकी पहचान
ट्रायल के तहत आपके चेहरे को स्कैन करके आपकी पहचान की जाएगी. इसके बाद एयरपोर्ट पर दाखिल होने से लेकर तक बोर्डिंग तक किसी पेपर या बोर्डिंग पास की जरुरत नहीं होगी. पेपरलैस बोर्डिग के इस पूरी योजना को डीजीयात्रा (DIGI YATRA- DIGITAL YATRA) नाम दिया गया है.
अगर आप विस्तारा एयरलाइंस से सफर करते हैं तो आप फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए कम समय में और लंबी कतार में बिना ही बोर्डिंग कर सकेंगे.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
डीजीयात्रा का सीधा मतलब है कि आप अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट या किसी अन्य पहचानपत्र के साथ अपने फेशियल रिकॉग्निशन को एक बार सरकारी डाटाबेस में अपलोड करवना होगा. इसके बाद एअरपोर्ट पर आपका सिर्फ चेहरा स्कैन होगा. इस तरह आप बिना किसी रुकावट के एयरपोर्ट में दाखिल हो सकते हैं.
बैंगलुरु, मुम्बई औऱ हैदराबाद एयरपोर्ट पर डीजीयात्रा योजना पर पहले से ही काम चल रही है.