दिल्ली एयरपोर्ट पर बाल-बाल बची सैकड़ों पैसेंजर्स की जान, टेक ऑफ के वक्त रनवे से टकराई IndiGo की फ्लाइट
Delhi Airport IndiGo Flight Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया. IndiGo का एक फ्लाइट टेक ऑफ के समय रनवे से टकरा गया.
Delhi Airport IndiGo Flight Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया. IndiGo का एक फ्लाइट टेक ऑफ के समय रनवे से टकरा गया, जिसके बाद इसे वापस सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार कर जांच की गई. विमान के पिछले हिस्सों पर टकराव के गहरे खरोंच देखने को मिले. दिल्ली से बेंगलुरु जा रही IndiGo की इस फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया.
दरअसल, रनवे पर टकराने के कारण कुछ समय के लिए ये विमान हवा में लहरा गया. एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि विमान के पिछले हिस्से पर टकराने के निशान मिले हैं. सूत्रों ने बताया कि ये घटना 9 सितंबर की है.
दिल्ली एयरोपर्ट पर हुई लैंडिंग
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रही IndiGo की फ्लाइट संख्या 6054 की रनवे से ये टक्कर बहुत जोरदार थी. काफी तेज आवाज के साथ हुई इस टक्कर की जानकारी पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट ATC ने पैसेंजर्स की सेफ्टी को देखते हुए विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद देखा गया कि विमान के पिछले हिस्से पर इस हादसे के गहरे निशान आए हैं.
एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
दिल्ली एयरपोर्ट पर 9 सितंबर को हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. ATC से सभी बचाव दल को अलर्ट कर दिया. विमान के वापस दिल्ली एयरपोर्ट के सुरक्षित लैंड हो जाने के बाद सभी जांच एजेंसियों ने राहत की सांस ली है.
इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि, अच्छी बात ये हैं कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
फ्लाइट क्रू हुआ ग्राउंडेड
DGCA ने मामले में IndiGo 6E 6054 के सभी क्रू मेंबर्स से पूछताछ शुरू कर दी है. DGCA ने सभी क्रू को ग्राउंडेड कर दिया है. एयरलाइन और सिविक एविएशन एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है.
08:17 PM IST