दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की फर्जी धमकी देने के आरोप में 13 साल का लड़का गिरफ्तार, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Delhi Airport Bomb scare: दिल्ली हवाई अड्डे को ईमेल भेजकर, दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना देने के आरोप में 13 साल एक लड़के को पकड़ा गया.
Delhi Airport Bomb scare: दिल्ली हवाई अड्डे को ईमेल भेजकर, दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना देने के आरोप में 13 साल एक लड़के को पकड़ा गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) ऊषा रंगनानी ने बताया कि लड़के ने कुछ दिन पहले बम की झूठी सूचना देते हुए फोन करने वाले एक अन्य किशोर से जुड़ी खबरों से प्रभावित होकर ‘‘महज मजाक में’’ ईमेल भेजा था.
18 जून का है मामला
रंगनानी ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई थी, जब 18 जून को दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी और जांच शुरू की गयी. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी दिशा निर्देश, प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया.
उन्होंने कहा, "हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और आपात स्थिति की घोषणा की गयी."
13 साल के लड़के को पुलिस ने पकड़ा
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रंगनानी ने बताया कि हालांकि, जांच के दौरान सूचना झूठी साबित हुई. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि ईमेल भेजने के तुरंत बाद ईमेल आईडी हटा दी गयी. यह पता चला कि ईमेल उत्तरांचल के पिथौरागढ़ से भेजा गया. डीसीपी रंगनानी ने बताया कि एक दल भेजा गया और लड़के को फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में पकड़ लिया गया.
लड़के ने मजाक में भेजा धमकी भरा मेल
उन्होंने कहा, "लड़के ने पुलिस दल का बताया कि उसके माता-पिता ने पढ़ाई के उद्देश्य से उसे एक मोबाइल फोन दिया था जिससे उसने ईमेल भेजा और बाद में अपनी आईडी हटा दी. उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी क्योंकि वह डर गया था. उसे पकड़ लिया गया और बाद में उसके माता-पिता को सौंप दिया गया."
03:57 PM IST