महिला के साथ हुई बदसलूकी तो केबिन क्रू की खैर नहीं, फ्लाइट में अलार्म-CCTV समेत इन चीजों का भी होगा इंतजाम
DCW recommendation to DGCA: फ्लाइट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली महिला आयोग ने एविएशन रेगुलेटर DGCA को कुछ सुझाव दिए हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
DCW recommendation to DGCA: बीते कुछ दिनों में फ्लाइट में महिलाओं के साथ बदसलूकी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं, जहां नशे में धुत साथी पैसेंजर्स ने महिलाओं के साथ बुरा सलूक किया. इसमें एयर इंडिया की एक फ्लाइट में नशे धुत पैसेंजर ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामले ने पूरे देश को हैरान कर दिया था. इन घटनाओं को देखते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने फ्लाइट में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को रोकने के लिए एविएशन रेगुलेटर DGCA को कुछ सुझाव दिए हैं.
फ्लाइट में महिला सुरक्षा के लिए हों ये इंतजाम
इन सुझावों में महिला आयोग ने DGCA को कहा है कि नशे में धुत व्यक्तियों को फ्लाइट में चढ़ने से रोका जाए, फ्लाइट के अंदर सीमित मात्रा में शराब पीने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही महिला आयोग ने DGCA को फ्लाइट में सीसीटीवी कैमरा लगाने और यौन उत्पीड़न को लेकर कर्मचारियों को जागरुक बनाने के लिए कहा गया है.
नशे की हालत में फ्लाइट में यात्रियों द्वारा महिला सहयात्री पर Urinate करने और ऐसी कई और घटनाओं की रोकथाम के लिए दिल्ली महिला आयोग ने DGCA को अहम सुझाव भेजे हैं। pic.twitter.com/MudzJVidOG
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 15, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयोग ने DGCA को लिखे पत्र में कहा है कि उसने हाल के महीनों में विमानों में दुर्व्यवहार की बढ़ती घटनाओं पर गौर किया है. ऐसी घटनाएं यात्रियों के लिए बेहद अप्रिय और कष्टादायी होती हैं.
इन मामलों के बाद महिला आयोग ने भेजा सुझाव
आयोग ने कहा, "हाल में दो विमानों में यात्रियों द्वारा उत्पीड़न और दुराचार के मामले मीडिया में आए हैं. एक मामला 26 नवंबर, 2022 को सामने आया, जिसमें न्यूयॉर्क से नयी दिल्ली आने वाली एयर इंडिया (Air India) की उड़ान में कथित तौर पर एक व्यक्ति ने 70 वर्षीय एक महिला को गुप्तांग दिखाया और उन पर पेशाब किया. छह दिसंबर 2022 को सामने आए दूसरे मामले में पेरिस से नयी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में एक व्यक्ति ने एक महिला यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों मामलों में आरोपी व्यक्ति अत्यधिक नशे की हालत में थे."
DCW ने DGCA से मांगी ये जानकारी
आयोग ने कहा कि उसने इन घटनाओं का स्वत: संज्ञान लेते हुए DGCA को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें इन घटनाओं में उसके द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण मांगा गया है. इसके अलावा आयोग ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए DGCA द्वारा विमानन कंपनियों को जारी दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानकारी मांगी है.
आयोग ने DGCA को जारी दिशा-निर्देशों में नशे में धुत व्यक्तियों को विमान में चढ़ने से रोकने, सीमित मात्रा में शराब के सेवन की अनुमति देने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और यौन उत्पीड़न को लेकर कर्मचारियों को जागरुक बनाने के लिए कहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST