एविएशन मिनिस्ट्री की सख्ती का हुआ असर, देश के इन 6 बड़े एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का कम हुआ बैगेज का इंतजार
BCAS ने देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में घरेलू एयरलाइन की सामान लौटाने की प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए जनवरी में एक अभ्यास शुरू किया था.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
दिल्ली, मुंबई और चार अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर सामान पहुंचाने (बैगेज डिलिवरी) के समय में पिछले चार महीने में काफी सुधार हुआ है. अब 90 फीसदी से ज्यादा यात्रियों को विमान से उतरने के 30 मिनट के भीतर उनका सामान मिल जाता है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने यह जानकारी देने के साथ ही अन्य एयरपोर्ट पर ऑपरेशन करने वाली सभी घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन को यात्रियों को उनका सामान लौटाने में लगने वाले समय में सुधार करने की सलाह दी.
सिवल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो (BCAS) ने देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में घरेलू एयरलाइन की सामान लौटाने की प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए जनवरी में एक अभ्यास शुरू किया था. विमान के उतरने के बाद सामान देर से पहुंचने की समस्या के सामने आने के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के तत्वावधान में यह अभ्यास शुरू किया गया.
30 मिनट के अंदर लौटाना होता है सामान
IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) द्वारा निर्धारित वैश्विक मानकों और हवाई अड्डों के साथ OMDA (संचालन, प्रबंधन व विकास समझौते) के प्रावधान के अनुसार विमान उतरने के बाद 30 मिनट के भीतर यात्रियों को सामान लौटाना होता है.
एविएशन मिनिस्ट्री ने शुरू किया ये काम
TRENDING NOW
नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जब 14 जनवरी को यह अभ्यास शुरू किया गया था, तो केवल 62.2 प्रतिशत यात्रियों को आईएटीए-निर्धारित समयसीमा के भीतर उनका सामान मिल रहा था. BCAS और कई घरेलू एयरलाइन द्वारा विस्तृत विश्लेषण के बाद सामान लौटाने में तेजी लाने के लिए उपकरण, सेवाओं तथा निगरानी को उन्नत करने के प्रयास किए गए.
90 फीसदी पैसेंजर्स को समय पर मिल रहा है सामान
बयान के अनुसार, "जनवरी में 62.2 प्रतिशत यात्रियों को समय पर सामान मिल रहा था. मार्च, 2024 के बाद से यह संख्या बढ़कर 90 प्रतिशत से अधिक हो गई... 30 मिनट के भीतर पहुंचने वाले समान का प्रतिशत मई, 2024 में 92.5 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया."
09:40 PM IST