हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 1 दिसंबर को Digi Yatra का होगा आधिकारिक लॉन्च, पहले चरण में यहां से होगी शुरुआत
Digit Yatra: नागरिक उड्डय मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) 1 दिसंबर 2022 को 'डिजी यात्रा' (Digi Yatra) को आधाकारिक लॉन्च करेगा. पहले चरण में दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी से शुरुआत होगी.
Digit Yatra: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. नागरिक उड्डय मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) 1 दिसंबर 2022 को 'डिजी यात्रा' (Digi Yatra) को आधाकारिक लॉन्च करेगा. पहले चरण में दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी से शुरुआत होगी. Digi Yatra शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को अपना पहचान पत्र और बोर्डिंग पास लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी. फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के जरिए एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी.
दूसरे चरण की शुरुआत मार्च 2023 में
Digi Yatra के दूसरे चरण की शुरुआत मार्च 2023 में होगी. दूसरे चरण में 4 शहर का चयन किया गया है. इसमें विजयवाड़ा, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे शामिल है. तीसरे चरण में Digi Yatra पूरे देश में एक साथ लागू होगी.
ये भी पढ़ें- यहां Fixed Deposit करने से मिलेगा ज्यादा फायदा, इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाई दरें
क्या है DIGI Yatra?
'Digi Yatra' एक विकेंद्रीकृत मोबाइल वॉलेट बेस्ड आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जो कॉस्ट इफेक्टिव भी है और प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन से जुड़े मुद्दों का भी खयाल रखती है. इस प्रोजेक्ट के तहत डिजी यात्रा फाउंडेशन (DYF) एक पैन इंडिया यूनिट और पैसेंजर आईडी वेलिडेशन प्रोसेस का कस्टोडियन होगा.
सरसों की खेती करने वाले किसानों के लिए खास टिप्स, कीटों और रोगों से बचाने में मिलेगी मदद
खबर अपडेट की जा रही है...
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें