Aviation: डोमेस्टिक पैसेंजर्स की ट्रैफिक में आया दोगुना उछाल, जनवरी में संख्या 1.25 करोड़ के पार
Aviation: जनवरी में डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्या दोगुना होकर 1.25 करोड़ पहुंच गई. पिछले साल जनवरी में घरेलू उड़ानों के पैसेंजर्स की संख्या 64.08 लाख थी.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Aviation: घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या जनवरी में दोगुना होकर 1.25 करोड़ पर पहुंच गई. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले साल जनवरी में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या 64.08 लाख रही थी. जनवरी में घरेलू बाजार में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी घटकर 54.6 प्रतिशत रह गई. यह लगातार पांचवां महीना है जब इंडिगो (IndiGo) की बाजार हिस्सेदारी कम हुई है. पिछले महीने में इंडिगो ने 68.47 लाख यात्रियों को सेवाएं दी थीं.
पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 59.72 प्रतिशत थी. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के अनुसार, उड़ानों में समस्या, सामान के मुद्दे और कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर समीक्षाधीन महीने में दिसंबर की तुलना में अधिक शिकायतें मिलीं.
किस एयरलाइन की कितनी हिस्सेदारी
जनवरी में एयर इंडिया और विस्तार के घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या क्रमश: 11.55 लाख और 11.05 लाख रही. इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 9.2 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत रही. समीक्षाधीन महीने में किफायती सेवाएं देने वाली गो फर्स्ट के यात्रियों की कुल संख्या 10.53 लाख रही, जबकि एयरएशिया इंडिया के यात्रियों की संख्या 9.30 लाख रही. स्पाइसजेट की उड़ानों से इस दौरान 9.14 लोगों ने यात्रा की.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
टाटा समूह की एयरलाइंस....एयर इंडिया, विस्तार और एयरएशिया इंडिया के घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या जनवरी में सामूहिक रूप से 32.30 लाख रही. इनकी बाजार हिस्सेदारी 26 प्रतिशत रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:04 PM IST