Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल के घर CBI का छापा, बैंकिंग फ्रॉड से जुड़ा है मामला
CBI की टीम ने जेट एयरवेज के ऑफिस और फाउंडर नरेश गोयल के आवास समेत कुल 7 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह छापा 538 करोड़ रुपए के बैंकिंग फ्रॉड से जुड़ा है.
CBI ने शुक्रवार को जेट एयरवेज और एयरलाइन के फाउंडर नरेश गोयल के कुल 7 ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया है. छापेमारी की यह घटना बैंकिंग फ्रॉड से जुड़ी है जो 538 करोड़ रुपए को लेकर है. जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम ने जेट एयरवेज के मुंबई ऑफिस और नरेश गोयल के आवास पर भी छापा मारा है. बैंकिंग फ्रॉड केनरा बैंक से संबंधित बताया जा रहा है.
कई ठिकानों पर छापेमारी की गई
अब तक की जानकारी के मुताबिक, CBI की टीम ने नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन के पूर्व डायरेक्टर गौरांग आनंद शेट्टी के घरों पर तलाशी की है. केनरा बैंक की तरफ से शिकायत मिलने के बाद इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी एक्शन में आया और इस रेड को अंजाम दिया है.
#CBI carried out searches at the old offices of #JetAirways & the residence of its founder #NareshGoyal in the Rs 538 crore bank fraud case, sources said.
— IANS (@ians_india) May 5, 2023
"CBI team is carrying out searches at 7 locations in #Mumbai on residential & office premises of Jet Airways & the accused… pic.twitter.com/3ODyjcXDKC
फंड डायवर्जन का आरोप
बैंक की सूचना के आधार पर 538 करोड़ रुपए के फ्रॉड को लेकर मामला भी दर्ज किया गया है. बैंक का आरोप है कि इन लोगों ने बैंक के पैसे का गलत तरीके से डायवर्जन किया है. बता दें कि दिवाला प्रक्रिया के तहत Jalan Kalrock Consortium ने एयरलाइन खरीदने की बोली जीती है. एयरलाइन के रिवाइवल की तैयारी जोर-शोर से जारी है.
अप्रैल 2019 में संचालन बंद हो गया था
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेट एयरवेज एक समय भारत की प्रमुख एयरलाइन हुआ करती थी. अप्रैल 2019 में इसका ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. एयरलाइन कैश क्राइसिस से जूझ रही थी जिसके कारण यह फैसला लिया गया था. एयरलाइन पर कर्ज का पहाड़ खड़ा हो गया था. इन्वेस्टिंग एजेंसी का आरोप है कि एयरलाइन के फाउंडर और कई बड़े अधिकारियों ने फंड का गलत तरीके से ट्रांसफर किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:24 PM IST