ब्रिटिश एयरवेज ने दोगुनी की India-UK के लिए फ्लाइट, भारत से इंग्लैंड जाने वालों को भी मिली बड़ी राहत
British Airways: ब्रिटिश एयरवेज ने भारत-यूके के लिए उड़ान की संख्या दोगुनी कर दी है.
ब्रिटिश एयरवेज ने भारत-यूके उड़ान की संख्या बढ़ा दी है. (फोटो: IANS)
ब्रिटिश एयरवेज ने भारत-यूके उड़ान की संख्या बढ़ा दी है. (फोटो: IANS)
British Airways: ब्रिटिश एयरवेज ने मंगलवार (17 अगस्त, 2021) को कहा कि उसने भारत और ब्रिटेन के बीच फ्लाइट बढ़ा दी हैं. एयरलाइन के मुताबिक, 16 अगस्त 2021 से फ्लाइट सर्विसेज को प्रति सप्ताह 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है. एयरलाइन ने कहा कि यूके सरकार द्वारा भारत को एम्बर सूची में ले जाने के बाद यह निर्णय आया और भारत सरकार ने यूके के ट्रैवलर्स को अतिरिक्त फ्लाइट ऑपरेट करने की अनुमति दी.
हर सप्ताह 10 के बदले 20 फ्लाइट
साप्ताहिक कैप को 15 से बढ़ाकर 34 प्रति सप्ताह कर दिय गया है. ब्रिटिश एयरवेज अब दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से लंदन, हीथ्रो के लिए 20 डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट करेगी. ये उड़ानें न सिर्फ कई लोगों को फिर से एकजुट करेंगी, जिन्हें कोविड -19 के कारण अपने प्रियजनों से अलग रखा गया है, बल्कि योग्य छात्रों को एयरलाइंस के कोडशेयर पार्टनर अमेरिकन एयरलाइंस पर UK और US से जुड़ने के लिए सुविधाजनक विकल्प भी प्रदान करते हैं.
कोविड ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट
वहीं ब्रिटेन ने मंगलवार को अपना आधिकारिक कोविड ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट करते हुए भारत पर से अनिवार्य यात्रा पाबंदियों के छोड़कर सभी पाबंदियां हटा लीं. ब्रिटेन ने 8 अगस्त को भारत को यात्रा पाबंदियों से संबंधित रेड लिस्ट से हटा दिया था. अब विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास अधिकारी (FCDO) एडवाइजरी को अपडेट करते हुए इसमें छूट दी गई हैं.
एफसीडीओ के अपडेट में कहा गया है कि, 'मई में भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर पहुंचने के बाद अब भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली पर से दबाव कम हो गया है क्योंकि कोविड-19 मामलों में गिरावट देखी गई है.' अपडेट में कहा गया है कि, भारत और ब्रिटेन के बीच सीमित संख्या में उड़ानें संचालित होती रहती हैं. टिकट बुक करने और यात्रा से पहले महत्वपूर्ण गाइडलाइन देखने के लिए आपको एयरलाइन वेबसाइटों पर नजर रखनी चाहिये.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live यहां देखें
09:16 PM IST