एयरलाइंस की वेबसाइट से टिकट बुक कराना पड़ा महंगा, हैकर ने इतने लाख बैंक कार्ड की जानकारी उड़ाई
21 अगस्त से लेकर 5 सितंबर के बीच बुक कराए गए टिकट के लिए किए गए ट्रांजेक्शन में सेंधमारी की गई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
जरो सोचिए, आपने किसी एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट टिकट बुक कराया और पता चला कि आपके बैंक कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की सारी जानकारी हैकर उड़ा ले गया तो एक पल के लिए आप जरूर असुरक्षित महसूस करेंगे. ठीक ऐसी ही घटना ब्रिटिश एयरवेज के यात्रियों के साथ हुई है. इस एयरलाइंस ने गुरुवार को कहा कि 21 अगस्त से लेकर 5 सितंबर के बीच बुक कराए गए टिकट के लिए किए गए ट्रांजेक्शन में सेंधमारी की गई है. एयरलाइंस के मुताबिक करीब 3 लाख 80 हजार बैंक कार्ड की जानकारी हैकर ने उड़ा ली है.
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि हमने इसे काफी गंभीरता से लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं कि हमारी वेबसाइट और एप से हमारे ग्राहकों के डाटा की चोरी कैसे हो गई. हालांकि एयरलाइन ने स्पष्ट किया की डाटा चोरी में यात्रा और पासपोर्ट की जानकारी शामिल नहीं है. बयान में कहा गया कि बुकिंग में व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को लेकर समझौता किया गया जो कि बेहद अस्वीकार्य है.
ब्रिटिश एयरवेज ने हालांकि यह भी कहा कि हमने वेबसाइट को फिर से बहाल कर लिया है और अब यह सामान्य रूप में काम कर रहा है. हमने पुलिस और संबंधित अथॉरिटी से इसकी शिकायत की है. हमें इस घटना के लिए खेद है. हम आगे ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए हम विशेष सावधानी बरतेंगे.
TRENDING NOW
पहले भी ब्रिटिश एयरवेज से रही है शिकायत
ब्रिटिश एयरवेज के साथ आईटी से जुड़ी यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले जुलाई में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट पर दर्जनों फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी. इससे पहले मई 2017 में भी ब्रिटिश एयरवेज के कंप्यूटर में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली थी.
07:33 PM IST