देश में फेस्टिव सीजन के दौरान का दौर चालू है. ऐसें ऑटो कंपनियों के साथ-साथ एविएशन सेक्टर में भी ग्रोथ दर्ज की गई है. देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर माह में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है. अक्टूबर महीने में हवाई यात्रियों की संख्या लगभग 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ हो गई. बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. अक्टूबर, 2022 में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 1.14 करोड़ रही थी, जबकि सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था. 

Indigo का मार्केट शेयर बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों की आवाजाही की. इस तरह घरेलू विमानन बाजार में Indigo की हिस्सेदारी 62.6 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर की 63.4 प्रतिशत हिस्सेदारी से थोड़ी कम है. पिछले महीने Air India की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई जबकि सितंबर में यह 9.8 प्रतिशत थी. 

वहीं Vistara और AirAsia India (परिवर्तित नाम एआईएक्स कनेक्ट) की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में घटकर क्रमश: 9.7 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत रह गई. स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी सितंबर के 4.4 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में पांच प्रतिशत हो गई जबकि अकासा एयर की हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी रही. 

अक्टूबर में उड़ानें रद्द होने से इतने यात्री हुए प्रभावित

डीजीसीए ने कहा कि जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 1,254.98 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 988.31 लाख थी. यह 26.98 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 10.78 प्रतिशत की मासिक वृद्धि को दर्शाता है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में उड़ानें रद्द होने से कुल 30,307 यात्री प्रभावित हुए जबकि उड़ान में देरी होने से 1,78,227 यात्रियों पर असर पड़ा.