ATF Price Hike Today: छुट्टियों के सीजन में एयरलाइंस और यात्रियों को महंगाई का झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) ने दिसंबर 2024 में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी हवाई ईंधन के दामों में बड़ा इजाफा किया है. बढ़ती कीमतों का असर हवाई किरायों पर भी पड़ सकता है. 1 दिसंबर से ATF के दाम ₹1318.12 प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए हैं.

नई ATF कीमतें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी डेटा के मुताबिक, देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों में हवाई ईंधन के दाम हैं:

  • दिल्ली: ₹91,856.84 प्रति किलोलीटर
  • कोलकाता: ₹94,551.63 प्रति किलोलीटर
  • मुंबई: ₹85,861.02 प्रति किलोलीटर
  • चेन्नई: ₹95,231.49 प्रति किलोलीटर

पिछले महीने भी बढ़े थे दाम

यह लगातार दूसरा महीना है जब हवाई ईंधन की कीमतों में इज़ाफा हुआ है. पिछले महीने भी ATF के दाम ₹2,941.5 प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. इसके साथ ही एयरलाइंस का परिचालन खर्च तेजी से बढ़ रहा है.

बढ़ सकता है हवाई किराया

विशेषज्ञों का मानना है कि हवाई किरायों में 10-15% तक की बढ़त हो सकती है. ऐसे में यात्रियों को दिसंबर में आ रही छुट्टियों के दौरान महंगे टिकट का सामना करना पड़ सकता है. एयरलाइंस इस बढ़ोतरी के बाद हवाई किरायों में इज़ाफा कर सकती हैं, जिससे यात्रियों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. 

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

ATF की कीमतों में यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव और रुपया-डॉलर की विनिमय दरों में गिरावट के कारण हुई है. हवाई ईंधन की लागत एयरलाइंस के कुल खर्च का लगभग 40% हिस्सा होती है. ऐसे में इसका सीधा असर किरायों पर दिख सकता है.