रविवार को भी नहीं थमा सिलसिला, एक दिन में 18 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, निशाने में इन एयरलाइन्स की उड़ानें
Flights Hoax Threat Call: विमानों को धमकी भरे कॉल मिलने का सिलसिला जारी है. रविवार को भी 18 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सोमवार से अब तक लगभग 100 फ्लाइट्स को धमकी भरे कॉल्स और मैसेज मिल चुके हैं.
Flights Hoax Threat Call: विमान को फर्जी धमकी मिलने का सिलसिला रविवार को भी जारी है. अभी तक कुल 18 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इनमें इंडिगो की छह, विस्तारा एयरलाइन्स की छह और अकासा एयर की फ्लाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा एयर इंडिया की भी कुछ फ्लाइट्स को बम थ्रेट मिली है. सोमवार से अब तक लगभग 100 फ्लाइट्स को धमकी भरे कॉल्स और मैसेज मिल चुके हैं. विमानों की लैंडिंग कराई जा रही है. साथ ही प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी गई है.
Flights Hoax Threat Call: विस्तारा एयरलाइन की छह फ्लाइट्स को धमकी
विस्तारा एयरलाइन्स के प्रवक्ता के मुताबिक 'हमें आज, 20 अक्टूबर 2024 को उड़ान भरने वाली छह विस्तारा उड़ानों के लिए सोशल मीडिया पर सुरक्षा खतरों की सूचना मिली है। ये उड़ाने हैं: उड़ान संख्या UK25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), उड़ान संख्या UK106 (सिंगापुर से मुंबई), उड़ान संख्या UK146 (बाली से दिल्ली), उड़ान संख्या UK116 (सिंगापुर से दिल्ली), उड़ान संख्या UK110 (सिंगापुर से पुणे), उड़ान UK107 (मुंबई से सिंगापुर) शामिल हैं. नियमों के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया है, और उनके निर्देशानुसार सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं.'
Flights Hoax Threat Call: इंडिगो की इन छह फ्लाइट्स को मिली धमकी
इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 58 जेद्दा से मुंबई, फ्लाइट संख्या 6E 87 कोझिकोड दममाम, फ्लाइट संख्या 6E 11 दिल्ली से इस्तांबुल, 6E 17 मुंबई से इस्तांबुल, उड़ान संख्या 6E 133 पुणे से जोधपुर, फ्लाइट 6E 112 गोवा से अहमदाबाद को धमकी भरे कॉल आए हैं. इंडिगो ने कहा कि हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं.
Flights Hoax Threat Call: अकासा एयरलाइन्स ने जारी किया बयान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अकासा एयरलाइन्स ने बयान जारी कर कहा, 'आज 20 अक्टूबर 2024 को उड़ान भरने वाली हमारी कुछ फ्लाइट्स को सुरक्षा अलर्ट मिले हैं. अकासा एयर इमरजेंसी रिस्पांस टीमें स्थिति पर नज़र रख रही हैं और सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और जमीन पर मौजूद अकासा एयर की टीमें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उनकी सहायता के लिए तैयार हैं.
05:31 PM IST