बिना नोटिस पीरियड सर्व किए नौकरी छोड़ने वाले 43 पायलटों पर अकासा एयरलाइन ने लिया लीगल एक्शन, खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
अकासा एयर ने बिना नोटिस पीरिएस सर्व किए 43 पायलटों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है. एयरलाइन का कहना है कि पायलटों के ऐसे चले जाने के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की कंपनी अकासा एयरलाइन ने अपने पायलटों के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस कर दिया है. दरअसल, अकासा के 43 पायलटों ने दूसरी एयरलाइन में काम करने के लिए बिना किसी नोटिस पीरियड के अपनी नौकरी छोड़ दी थी. नौकरी छोड़ने वालों का नोटिस पीरियड 6 महीने का था, जिसे उन्होंने सर्व नहीं किया था. पायलटों के इस्तीफे से एयरलाइन को भारी नुकसान झेलना पड़ा. अब कंपनी ने हर पायलट से अपने नुकसान की भरपाई के लिए करोड़ों रुपये के मुआवजे की मांग की है.
Spice jet से पिछड़ी कंपनी
पायलटों की इस अचानक विदाई ने पिछले महीने अगस्त में अकासा एयरलाइन को कई उड़ानें रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. यहां तक कि एयरलाइन का कैंसिलेशन दोगुना हो गया था. इसके कारण अकासा एयरलाइन स्पाइसजेट से पिछड़ गई, जबकि जून में इसकी रैंकिंग स्पाइसजेट से ऊपर थी.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक अकासा फ्लाइट का कैंसिलेशन रेट केवल 0.45 फीसदी था लेकिन अगस्त में ये बढ़कर 1.17 फीसदी तक पहुंच गया. पायलटों के इस इस्तीफे से एयरलाइन के साथ-साथ कस्टमर को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी.
एयरलाइन ने क्या कहा ?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, "हमने केवल उन पायलटों के एक छोटे समूह के खिलाफ कानूनी मांग की है, जिन्होंने अपना कर्तव्य नहीं निभाया और अपना नोटिस पीरियड पूरा किए बिना ही चले गए. यह न केवल उनके नोटिस का उल्लंघन था, बल्कि देश के नागरिक उड्डयन नियमों का भी उल्लंघन था."
प्रवक्ता ने आगे कहा, "उन्होंने न केवल कानून तोड़ा है, बल्कि देश के सिविल एविएशन रूल को भी तोड़ा है. जिसकी वजह से अगस्त में उड़ानों को रद्द किया और आखिरी मिनट में उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जिससे हजारों ग्राहक फंस गए और यात्रा करने वाले लोगों को काफी असुविधा हुई.
प्रवक्ता ने कहा, "सौभाग्य से अब हालत संभली है. कड़ी मेहनत के लिए एंप्लोयज को धन्यवाद. एक नए स्टार्ट अप के रूप में हमें इस बात पर गर्व है कि हर अकासियन ने हमारे ऑपरेशन पहले साल से ही हमारी मदद की है." इसलिए, कुछ कर्मचारियों द्वारा इस तरह का व्यवहार न केवल गैरकानूनी और अनैतिक है, बल्कि हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत के प्रति भी अपमानजनक है, जो हर दिन पूरी ईमानदारी के साथ काम करती है."
आपको बता दें कि इन पायलटों ने अकासा एयरलाइन छोड़ कर टाटा एयरलाइंस को ज्वाइन किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:27 PM IST