यूं ही नहीं है Apple का जलवा! 16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा iPhone फिर भी नहीं आई खरोंच, उठाकर देखा तो ऑन मिला
iPhone fell down 16,000 feet: iPhone's की बात करें तो उसकी मजबूती की सब काफी तारीफ करते हैं. ये कितना भी गिर जाए या पानी में ही क्यों न भीग जाए. इसके डैमेज होने के चांसेस काफी कम होते है. ठीक ऐसा ही एक एग्जांपल सामने आया 16,000 फीट की ऊंचाई से गिरे iPhone का. जानिए पूरा मामला.
iPhone fell down 16,000 feet: iPhone Fell Down From 16000 Feet: एप्पल का कितना जलवा है ये तो आप सभी जानते ही होंगे. वहीं अगर इसके iPhone's की बात करें तो उसकी मजबूती की सब काफी तारीफ करते हैं. ये कितना भी गिर जाए या पानी में ही क्यों न भीग जाए. इसके डैमेज होने के चांसेस काफी कम होता है. ऐसे कई एग्जांप्लस हमने देखें हैं, जहां आईफोन्स महीनों पारी में पड़े रहते हैं लेकिन फिर भी चलने लगते हैं. ठीक ऐसा ही एक किस्सा है अकासा एयरलाइंस का, जहां इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी डिवाइस नहीं टूटा और वर्किंग कंडीशन में था. इस घटना के बारे में जानकर लोगों के होश उड़ गए. आइए जानते हैं क्या है मामला.
कहां की है घटना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट ASA 1282 पर हुआ. यह फ्लाइट पोर्टलैंड ओरेगन से ओंटारियो कैलिफोर्निया जा रही थी. हवा में अचानक विमान की खिड़की टूट गई और कई चीजें नीचे गिर गईं. इनमें एक iPhone भी शामिल था. फोन करीब 16,000 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरा. सीनथन बेट्स नाम के शख्स ने सड़क किनारे गिरा iPhone उठाया. डिवाइस पर एक खरोंच तक नहीं थी.
बेट्स ने इस अप्रत्याशित घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्हें सड़क पर एक iPhone मिला, जो अभी भी एयरप्लेन मोड में था. आधी बैटरी बाकी थी और अलस्का एयरलाइंस की ASA1282 फ्लाइट के बैगेज क्लेम के लिए ओपन था. उन्होंने लिखा कि यह फोन 16,000 फीट ऊंचाई से गिरा और एकदम ठीक है! जब मैंने एनटीएसबी को इसकी सूचना दी तो जोए ने बताया कि यह दूसरा फोन है जो उन्हें मिला है, मगर दरवाजा अभी तक नहीं मिला!
कौन सा आईफोन मॉडल है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह आईफोन का कौन सा मॉडल है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन बेट्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह iPhone 14 Pro या iPhone 15 मॉडल हो सकता है, क्योंकि तस्वीर में डायनेमिक आइलैंड नॉच दिखाई दे रहा है. तस्वीर में यह भी दिख रहा है कि जब यह फोन मिला था तब यह एयरप्लेन मोड और SOS मोड में था. सबसे बड़ी बात ये है कि हजारों फीट से गिरने के बावजूद भी यह फोन पूरी तरह से ठीक है.
11:31 PM IST