Akasa Air ने 2 बोइंग 737 Max 8 विमानों को किया शामिल, 17 महीने में बेड़े में जुड़ गए इतने प्लेन
Akasa Air New Flight: बजट एयरलाइन अकासा एयर ने दो बोइंग 737 मैक्स 8 विमान शामिल किए हैं. ऑपरेशन शुरू होने के 17 महीनों के अंदर बेड़े का आकार 22 विमानों तक पहुंच गया है.
Akasa Air New Flight: बजट एयरलाइन अकासा एयर ने दो बोइंग 737 मैक्स 8 विमान शामिल किए हैं. ऑपरेशन शुरू होने के 17 महीनों के अंदर बेड़े का आकार 22 विमानों तक पहुंच गया है. 22 विमानों में 21 बोइंग 737 मैक्स 8 और एक बोइंग 737 मैक्स 8 200 शामिल हैं. अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि हमारे बेड़े में शामिल होने से हमें अपने परिचालन की ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी. हम अपने फुटप्रिंट का विस्तार करेंगे और आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय आसमान में प्रवेश करेंगे.
दुबे ने कहा कि हमारे बेड़े में प्रत्येक जुड़ाव हमें लोगों, स्थानों और संस्कृतियों को जोड़ने के हमारे उद्देश्य के करीब लाता है. हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे हम विकास के अगले चरण में कदम रखेंगे, हम दुनिया भर में लाखों संतुष्ट यात्रियों की सेवा करने में सक्षम होंगे.
ग्लोबल एयरलाइन बनने को तैयार
उन्होंने आगे कहा, ''हम अपने कर्मचारियों और साझेदारों के अटूट समर्थन के लिए आभारी हैं, जिसने अकासा एयर के बेजोड़ प्रक्षेप पथ को उत्प्रेरित किया और एक विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए तत्पर हैं, जो जेनरेशन्स से आगे हो.''
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन के प्रवक्ता का कहना है कि जैसे ही एयरलाइन अपनी घरेलू मौजूदगी का विस्तार करने और आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की योजना के साथ अपने डेवलपमेंट स्टोरी के अगले चैप्टर में कदम रख रही है, बेड़े का विस्तार दुनिया भर में यात्रियों के लिए निर्बाध और विश्वसनीय कनेक्टिविटी का समर्थन करेगा.
कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्थिरता के लिए एयरलाइन की प्रतिबद्धता के अनुरूप 737 मैक्स फैमली ज्यादा रेंज और ईंधन दक्षता प्रदान करता है, जिससे ईंधन के उपयोग और कार्बन उत्सर्जन में 20 प्रतिशत की कमी आती है. इसके अलावा 737 मैक्स एक आरामदायक हवाई जहाज है, जिसमें रिप्लेसमेंट हवाई जहाजों की तुलना में 50 प्रतिशत कम शोर होता है.
10:08 PM IST