Akasa Air Aircraft Order: एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) ने चार और Boeing 737Max विमान खरीदने वाली है. अकासा ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अपने बेड़े में विस्तार करते हुए इस साल के अंत तक 100 से अधिक विमानों का ऑर्डर देगी. Akasa ने बताया कि ये चार विमान 72 बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737Max) विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त हैं. कंपनी ने यह घोषणा पेरिस एयर शो (Paris Air Show) के दौरान की गई. विमानन कंपनी ने बयान में कहा कि ये चार विमान पहले से ही दिए गए 72 विमानों के ऑर्डर से अलग हैं, जिससे अकासा के कुल विमानों की संख्या 76 हो गई है.

चार साल में मिलेंगे विमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकासा एयर ने कहा कि Akasa का टार्गेट 2023 के अंत तक अपना इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू करने का है. अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विनय दुबे ने कहा कि कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन में सहयोग के लिए चार और बोइंग 737-8 जोड़ने को लेकर बहुत उत्साहित है. इसके साथ ही 72 विमानों के कंपनी के शुरुआती ऑर्डर की संख्या बढ़कर 76 हो गई है. ये विमान अगले चार साल में मिलेंगे.

 

Air India ने साइन किया बोइंग और एयरबस के साथ एग्रीमेंट

Tata Group के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने आज एयरबस (Airbus) और बोइंग (Boeing) के साथ 470 विमान प्राप्त करने के एक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया. इस साल फरवरी में एयर इंडिया 70 बिलियन डॉलर के अपने इस सौदे का ऐलान किया था, जिसके बाद एयरलाइन का बेड़ा और भी बड़ा हो जाएगा. Air India ने खरीद समझौते पर ये हस्ताक्षर पेरिस एयर शो (Paris Air Show) में किया. 

इन विमानों का दिया है ऑर्डर

एयर इंडिया के फर्म ऑर्डर में 34 A350-1000, छह A350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777X वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट, साथ ही 140 एयरबस A320neo, 70 एयरबस A321neo और 190 बोइंग 737MAX नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट शामिल हैं.

इंडिगों ने भी दिया है 500 विमानों का ऑर्डर

इंडिगो एयरलाइन (IndiGo) ने भी एयरबस (Airbus) को एक साथ 500 नैरो-बॉडी विमानों के लिए एक बड़ा ऑर्डर देने का ऐलान किया है. यह किसी भी एयरलाइन द्वारा Airbus को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. वर्तमान में इंडिगो एयरलाइन के पास 300 से ज्यादा विमान है. वहीं, इसके पहले 480 विमानों के ऑर्डर हैं, जिसकी डिलीवरी अभी बाकी है. इंडिगो को विमानों की ये डिलीवरी 2030-2035 के बीच मिलने वाली है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें