Air Passengers के लिए जरूरी खबर, चेक-इन काउंटर पर इस सर्विस के लिए नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, एयरलाइंस को मिले ये निर्देश
Boarding passes at check-in counters:देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर पैसेंजर्स द्वारा बोर्डिंग पास (Boarding pass) की मांग करने पर अतिरिक्त शुल्क लेती है.
Boarding passes at check-in counters: एयर ट्रैवल करने वालों के लिए एक राहत की खबर है. एयरलाइन कंपनियां अब एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए पैसेंजर से अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूल सकेंगी. नागर विमानन मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर पर पैसेंजर्स द्वारा बोर्डिंग पास (Boarding pass) की मांग करने पर अतिरिक्त शुल्क लेती है. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि नागर विमानन मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि एयरलाइंस पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास जारी करने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज ले रही हैं.
200 रुपये लेती हैं एक्स्ट्रा चार्ज
खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि यह विमानन नियम, 1937 के प्रावधानों के मुताबिक जारी निर्देशों के तहत उचित नहीं है. मंत्रालय के इस ट्वीट के बाद अब सभी एयरलाइन कंपनियों को इस नियम का पालन करना होगा.
मौजूदा व्यवस्था में कंपनियां बिना Web Check In किए यात्रियों को पास जारी करने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लेती हैं. यात्रियों की शिकायत पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लिया. इस अतिरिक्त शुल्क को नियमानुसार गलत बताया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें