फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ, ये एयरलाइन्स कंपनियां बढ़ा सकती है टिकटों के दाम
Flights fare hike: फेस्टिव सीजन से पहले एयरलाइन कंपनियों ने ग्राहकों को झटका दिया है. इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज में बढ़ोत्तरी की है. वहीं, कई कंपनियां इसी राह पर हैं. जानिए क्या है एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट का क्या है प्लान.
Flights fare hike: त्योहारी सीजन अक्टूबर में नवरात्रि के साथ शुरू हो जाएगा.आने वाले दो महीनों में नवरात्रि के अलावा दशहरा और दिवाली के लिए रेलवे और फ्लाइट्स में सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. वहीं, त्योहारों के सीजन से ठीक पहले ग्राहकों को दोहरा झटका लगा है. रेल टिकट जहां उपलब्ध नहीं है. वहीं, हवाई किराए महंगे हो रहे हैं. इस पर फ्यूल सरचार्ज की मार भी पड़ रही है. दरअसल ATF की बढ़ती कीमतों का बोझ एयरलाइन्स कंपनियां उपभोक्ताओं पर डालने वाली है.
Flight Fares Hike: इंडिगो ने लगाया सरचार्ज, स्पाइसजेट भी कर रही है समीक्षा
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने आज से फ्यूल सरचार्ज लगाया जो कि रुपए 300 रुपए से 1000 रुपए तक है. SpiceJet भी फ्यूल सरचार्ज की समीक्षा कर रही है. कंपनी इंडिगो वाले फार्मूला पर ही शाम तक जारी कर सकता है. नई एयरलाइन कंपनी अकासा ने भी फ्यूल सरचार्ज के लिए तैयार शुरू कर दी है. एयर इंडिया ने इस मुद्दे पर कमेंट से मना किया है.लेकिन, सूत्रों का कहना है कि ATF कीमतों का असर आगे पास करेंगे. वहीं, इंडिगो ने शुक्रवार आधी रात से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फ्यूल सरचार्ज लागू किया है.
Flight Fares Hike: रीशेड्यूल फ्लाइट्स पर ही लगेगा सरचार्ज
इंडिगो ने साफ किया अगर आप फ्लाइट को रीशेड्यूल कराते हैं तब सरचार्ज देना होगा. पहले से हुई बुकिंग के लिए देय नहीं होगा. ATF कीमतों में बढ़ोतरी के चलते एयरलाइन कंपनी ने ये फैसला किया है. इंडिगो ये फ्यूल चार्ज अपने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स पर ही लगाया है. 0 से 500 किमी पर 300 रुपए फ्यूल चार्ज, 501 से 1000 किमी तक 400 रुपए फ्यूल चार्ज, 1001-1500 किमी तक 550 रुपए चार्ज, 1501 से 2500 किमी तक 650 रुपए चार्ज, 2501 से 3500 किमी में 800 रुपए चार्ज और 3501 से अधिक में 1000 रुपए फ्यूल चार्ज है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने एक अक्टूबर को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) का दाम 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.1 प्रतिशत बढ़ाकर 1,12,419.33 रुपये से 1,18,199.17 रुपये किया था. वहीं, एक सितंबर को विमान ईंधन कीमतों में 14.1 प्रतिशत की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई थी. उस समय एटीएफ का दाम 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाया था.