इकोनॉमी में बिजनेस क्लास जैसी सुविधाएं दे रही है ये एयरलाइन, फ्री में ले जा सकते हैं 30 KG बैगेज
Air Vistara Economy Service: एयर विस्तारा यात्रियों के लिए विस्तारा प्रीडम फेयर सर्विस लेकर आई है. इसके तहत 30 किलो तक बैगेज ले जा सकते हैं. जानिए क्या हैं ये ऑफर.
Air Vistara Premium Economy Services: हवाई सफर में सबसे बड़ी समस्या सामान ले जाने की होती है. कई बार एयरपोर्ट पर ज्यादा सामान होने के कारण ज्यादा चार्ज देने पड़ते हैं. बिजनेस क्लास में जहां सामान से लेकर कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं. वहीं, इकोनॉमी क्लास में ये सुविधाएं नहीं मिलती है. एयरलाइन कंपनी एयर विस्तारा अपने यात्रियों को इकोनॉमी क्लास में कई बिजनेस क्लास जैसी सुविधाएं दे रही है. विस्तारा फ्रीडम फेयर्स के जरिए आप अपने पनपसंद फेयर चुन सकते हैं.
एयर विस्तारा के फ्रीडम फेयर्स में मिलेगी ये सुविधाएं
एयर विस्तारा के ट्वीट के मुताबिक विस्तारा फ्रीडम फेयर्स के जरिए यदि आप भारत में ट्रैवल कर रहे हैं तो आपकों प्रीमियम कंफर्ट, बोर्डिंग और बैगेज में प्राथमिकता और कई प्रीमियम सर्विस मिलेंगी. ये सर्विस तीन कैटेगरी में है. पहली प्रीमियम इकोनॉमी वेल्यू, प्रीमियम इकोनॉमी स्टैंडर्ड और प्रीमियम इकोनॉमी फ्लेक्सी है. प्रीमियम इकोनॉमी स्टैंडर्ड में आप 20 किलो तक बैगेज ले जा सकते हैं. प्रीमियम इकोनॉमी स्टैंडर्ड सर्विस में आपको बैगेज अलाउंस में 25 किलो तक चेक इन बैगेज अलाउंस मिलेगा. कैंसिलेशन फीस में भी छूट मिलेगी.
फ्लाइट्स में कर सकते हैं बदलाव
इकोनॉमी प्रीमियम फ्लेक्सी में आप जितने चाहे उतने फ्लाइट्स में बदलाव कर सकते हैं. आप यात्रा के 24 घंटे पहले भी असीमित बदलाव कर सकते हैं. आपको 30 किलोग्राम तक बैगेज अलाउंस भी मिलेगा. तीनों ही सर्विस लेने वाले यात्रियों को खाने में भी कई प्रीमियम सुविधाएं मिलेगी. इसके अलावा यात्री कई प्रीमियम सर्विस का आनंद ले सकते हैं. आपको बता दें कि विस्तारा ने हाल ही में मुंबई से लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विस्तारा ने ट्वीट कर बताया था कि रिटर्न टिकट केवल 57799 रुपए में बुक करवा सकते हैं. इसमें हर एक चार्ज शामिल होगा. गौरतलब है कि विस्तारा का जल्द ही एयर इंडिया पूरी तरह से अधिग्रहण करने वाली है.
09:57 PM IST