Air India ने की घोषणा, मणिपुर की फ्लाइट्स रद्द या रीशेड्यूल होने पर मिलेगा पूरा पैसा वापस
Air India Manipur Flights: पूर्वोत्तर का राज्य मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में हिंसा हो रही है. अब एयर इंडिया ने मणिपुर से आने वाली या जाने वाली फ्लाइट्स के रद्द या रीशेड्यूल होने पर पैसा वापस करने का ऐलान किया है. जानिए क्या कहा एयर इंडिया ने.
Manipur Voilence: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बड़े पैमाने में हिंसा हो रही है. तीन मई को आरक्षण के मुद्दे पर आदिवासी आंदोलन में भड़की हिंसा में 52 लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रेनों की आवाजाही में रोक लगाई हुई है. साथ ही फ्लाइट्स की कई बुकिंग भी रद्द हो रही है. अब एयर इंडिया ने भी फ्लाइट्स रद्द या फिर रीशेड्यूल होने पर पूरे पैसे वापस करने की घोषणा की है. एयर इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी अपने ग्राहकों को दी है.
एयर इंडिया ने किया ट्वीट
एयर इंडिया ने ट्वीट कर लिखा, 'मणिपुर की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, एयर इंडिया मणिपुर की तरफ जाने वाली और आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स के रद्द और रीशेड्यूल होने पर पूरी फीस ग्राहकों को वापस होगी. ये फीस आठ मई 2023 तक वापस होगी. नियम और शर्तें लागू होगी.' आपको बता दें कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने के लिए एयर इंडिया की दिल्ली-इम्फाल-दिल्ली की एक विशेष उड़ान संचालित की जा रही है.
#FlyAI: In view of the prevailing circumstances in Manipur, India, AI will offer a full fee waiver on rescheduling/cancellation* for all #AirIndia flights to/from Manipur, India till 8th May’23.
— Air India (@airindiain) May 7, 2023
Terms & Conditions apply*
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किए ये इंतजाम
मणिपुर में हिंसा के बीच ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ ने हवाई यात्रियों की मदद के लिए कई उपाय किए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि एएआई ने चार मई से एक हेल्प डेस्क की भी स्थापना की है. अधिकारी ने बताया कि छह मई तक इम्फाल हवाईअड्डे पर कुल 10,531 यात्री पहुंचे और कुल 108 उड़ाने संचालित हुई, जिनमें 50 रक्षा गतिविधियों और छह अतिरिक्त उड़ाने शामिल हैं. इंडिगो ने शनिवार को कहा था कि इंफाल से कोलकाता के लिए दो विशेष फ्लाइट्स चल रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि मणिपुर में हिंसा को काबू करने के लिए असम राइफल्स के 10 हजार से ज्यादा जवान राज्य में तैनात कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि राज्य में बहुसंख्यक मेइती समुदाय को अनसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के फैसले के खिलाफ कई आदिवासी समूह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, राज्य के सीएम एन.बीरेन सिंह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.
01:23 AM IST