Air India ने महिला पायलट को तीन महीने के लिए किया निलंबित, उड़ान के पहले इस मामले में पाई गई थी दोषी
Air India ने हाल में उड़ान पूर्व सांस परीक्षण (ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट) में विफल होने पर एक महिला पायलट को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air India ने हाल में उड़ान पूर्व सांस परीक्षण (ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट) में विफल होने पर एक महिला पायलट को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि बोइंग 787 पायलट एक फर्स्ट ऑफिसर हैं. उन्होंने बताया कि पायलट उस समय परीक्षण में विफल रहीं जब उन्हें दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान संचालित करनी थी.
अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह हुई इस घटना के बाद पायलट को तीन महीने के लिए उड़ान कार्य से हटा दिया गया है. एअर इंडिया (Air India) ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
दोषी पाए जाने पर तीन महीने का निलंबन
सभी निर्धारित विमान संचालकों के लिए DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) मानदंडों के तहत, चालक दल के प्रत्येक सदस्य को उड़ान ड्यूटी अवधि के दौरान पहले प्रस्थान हवाई अड्डे पर उड़ान पूर्व सांस परीक्षण कराना होगा. जब चालक दल के सदस्य के परीक्षण का नतीजा 'पॉजिटिव' आता है, तो कड़ी सजा का प्रावधान है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि ऐसा पहले हुआ है या नहीं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
यह उड़ान पूर्व और पश्चात दोनों परीक्षणों के लिए लागू है. जो पायलट पहली बार उड़ान पूर्व सांस परीक्षण में विफल रहता है, उसे मानदंडों के अनुसार तीन महीने की अवधि के लिए उड़ान दायित्वों से निलंबित किया जाएगा.
चालक दल को है इन चीजों की मनाही
पिछले साल, DGCA ने शराब के सेवन के लिए विमान कर्मियों की चिकित्सा जांच की प्रक्रिया के मानदंडों को संशोधित किया था. नियमों के तहत, "चालक दल का कोई भी सदस्य किसी भी दवा/फॉर्मूलेशन का सेवन नहीं करेगा या किसी भी ऐसे पदार्थ जैसे माउथवॉश/टूथ जेल या ऐसे किसी उत्पाद का उपयोग नहीं करेगा जिसमें अल्कोहल की मात्रा हो."
इसके तहत परिणामस्वरूप श्वास विश्लेषक परीक्षण की रिपोर्ट 'पॉजिटिव' आ सकती है. कोई भी चालक दल सदस्य जो ऐसी दवा ले रहा है, उसे उड़ान कार्य शुरू करने से पहले कंपनी के डॉक्टर से परामर्श लेना होगा.
07:54 PM IST