आपकी फ्लाइट जर्नी से लेकर बैगेज के हर मूवमेंट पर नजर रखेगा ये AEYE विजन, एक स्कैन पर मिलेगी सारी जानकारी
Air India AEYE Vision: AEYE विजन फीचर में यूजर Air India के मोबाइल ऐप में जाकर अपने फोन कैमरे को बोर्डिंग पास, बैगेज टैग या टिकट पर फोकस करके अपने ट्रैवल की डीटेल्स को तुरंत पा सकते हैं.
Air India AEYE Vision: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने अपने पैसेंजर्स के लिए उनका ट्रैवल एक्सपीरिएंस बढ़ाने और रियल टाइम में ट्रैवल अपडेट जानने के लिए Air India के मोबाइल ऐप पर 'AEYE Vision' नाम से एक नए फीचर को लॉन्च किया है. इन-हाउस बनाए गए इस AI आधारति कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी - AEYE की मदद से पैसेंजर्स अपने टिकट, बोर्डिंग पास या बैगेज टैग के कोड को स्कैन करके अपनी फ्लाइट की डीटेल्स, बोर्डिंग पास, लगैज को ट्रैक और फूड ऑप्शन तक चेक कर सकते हैं.
कैसे काम करता है AEYE विजन फीचर?
AEYE विजन फीचर में यूजर Air India के मोबाइल ऐप में जाकर अपने फोन कैमरे को बोर्डिंग पास, बैगेज टैग या टिकट पर फोकस करके अपने ट्रैवल की डीटेल्स को तुरंत पा सकते हैं. इससे ऐप के अंदर किसी भी तरह की मैन्यूअल एंट्री से छुटकारा मिल सकता है और बस एक स्कैन से आपकी जानकारी आपते सामने होगी. ये फीचर यूजर्स एयर इंडिया के मोबाइल ऐप के होम पेज के टॉप राइट कॉर्नर में एक्सेस कर सकते हैं.
AEYE विजन के खास फीचर्स
- बोर्डिंग पास: 'माई ट्रिप्स' में तुरंत जर्नी डीटेल्स जोड़ने, फ्लाइट और बैगेज की स्थिति की जांच करने के लिए स्कैन करें.
- बैगेज टैग: यूजर्स अपने चेक-इन बैग का ट्रैक रखने के लिए अपने बैगेज टैग को स्कैन कर सकते हैं. यह सुविधा यूजर्स को सूचित कर सकती है कि बैग कब लोड, अनलोड और बैगेज क्लेम पर लेने के लिए तैयार हैं.
- टिकट: यह सुविधा यूजर्स को वेब चेक-इन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने टिकट स्कैन करने, 'माई ट्रिप्स' अनुभाग में यात्रा जोड़ने और उड़ानों और चेक-इन बैग को ट्रैक करने की अनुमति देती है.
Air India ने बताया कि AEYE विजन रियल टाइम में ट्रैवल डीटेल्स को पाने के लिए डेटा एंट्री की आवश्यकता को काफी हद तक कम देती है, जिससे कस्टमर्स को शानदार ऐप एक्सपीरिएंस मिलता है. यूजर्स सीधे अपने फोन कैमरे से डॉक्यूमेंट को स्कैन कर या अपनी गैलरी से एक इमेज को अपलोड कर सकते हैं. जिससे उन्हें फटाफट मनचाही जानकारी मिल जाती है.