Air India Express Flight Sale: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही कई एयरलाइन्स कंपनियों द्वारा सस्ते टिकटों की घोषणा की जा रही है. अब इसी कड़ी में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी 'फ्लैश सेल' की घोषणा की है. इस फ्लैश सेल में एक्सप्रेस लाइट किराए ₹1037 से शुरू हो रहे हैं. इसके अलावा एक्सप्रेस वैल्यू किराए 1195 रुपए से शुरू हो है. दिल्ली-जयपुर, कोलकाता- इंफाल, चेन्नई-भुवनेश्वर जैसे रूट्स पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं. 32 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के नेटवर्क पर स्पेशल फेयर ऑफर किया जा रहा है.

भारत में 32 जगहों के लिए बुक कर सकते हैं टिकट, तीन किलो तक ले जा सकते हैं सामान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन की प्रेस रिलीज के मुताबिक ये सेल 25 अगस्त तक की गई बुकिंग के लिए खुली है, जिसकी यात्रा 26 अगस्त से 24 अक्टूबर, 2024 तक एयरलाइन के डॉमेस्टिक रूट्स पर होगी. आप पूरे भारत में 32 जगहों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप airindiaexpress.com वेबसाइट पर टिकट बुक करते हैं, तो आपको मुफ्त में तीन किलो तक का सामान ले जाने की सुविधा मिलेगी. वहीं, अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी मेंबर हैं, तो आपको और भी छूट मिल सकती है.

8 फीसदी तक कमा सकते हैं न्यूकॉइन, 47 फीसदी तक इन सीटों में मिलेगी सीट

एक्सप्रेस बिज किराए सभी नए एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737-8 विमानों पर उपलब्ध हैं. इन विमानों में आपको बिजनेस क्लास जिसमें 58 इंच की सीट पिच शामिल हैं, जैसी सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा छात्रों, बुजुर्गों, छोटे बिजनेस वालों, डॉक्टरों, नर्सों और फौज में काम करने वालों को भी टिकट पर छूट मिल सकती है. एयरलाइन की वेबसाइट पर आप 8% तक न्यूकॉइन कमा सकते हैं, साथ ही 47% तक बिजनेस और प्राइम सीटों पर छूट मिलेगी. 

दुर्गा पूजा के लिए एयर इंडिया चलाएगी स्पेशल फ्लाइट्स  

आपको बता दें कि एयर इंडिया ने आगामी दुर्गा पूजा के उत्सव के दौरान कोलकाता के लिए अस्थायी रूप से एक्स्ट्रा फ्लाइट्स का इंतजाम किया है. इसके तहत Air India 20 सितंबर 2024 से अगले एक महीने तक बेंगलुरु और हैदराबाद से कोलकाता के लिए डेली, नॉन स्टॉप फ्लाइट्स को संचालित करेगी. एयर इंडिया ने बताया कि 15 अगस्त 2024 से दिल्ली से कोलकाता और 25 सितंबर 2024 से मुंबई से आवृत्ति बढ़ा दी गई है.