Air India Express के कर्मचारी यूनियन ने लगाया मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप, Tata Group को लेटर लिखकर कही ये बात
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के चालक दल के सदस्यों के एक समूह ने एयरलाइन में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्मचारियों से भेदभाव किया जा रहा है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के चालक दल के सदस्यों के एक समूह ने एयरलाइन में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा है कि कर्मचारियों से भेदभाव किया जा रहा है. टाटा समूह की इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का खुद में विलय करने की प्रक्रिया में है.
यूनियन ने लिखा टाटा ग्रुप को लेटर
एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU) ने 26 अप्रैल को टाटा समूह (Tata Group) और एयर इंडिया (Air India) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र लिखा था. इसकी प्रतियां एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आलोक सिंह और अन्य को भी भेजी गई हैं.
क्या है कर्मचारियों की शिकायत?
पंजीकृत संघ में चालक दल के 300 सदस्य होने का दावा किया गया है. संघ ने आरोप लगाया कि कुप्रबंधन से कर्मचारियों के मनोबल को प्रभावित किया है. यह भी दावा किया गया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के जिन कर्मचारियों को उच्च रैंक के लिए आंतरिक नौकरी पोस्टिंग के लिए साक्षात्कार दिया गया था, उन्हें साक्षात्कार पास करने के बाद भी निचले ओहदे की नौकरी की पेशकश की गई थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इस संबंध में एयर इंडिया एक्सप्रेस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
09:23 PM IST