Air India Express की इन डोमेस्टिक रूट के लिए बुकिंग शुरू, यहां करा सकेंगे टिकट
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अबू धाबी से भारत के कई शहरों के लिए भी फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. यह बुकिंग 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है.
एयरलाइंस ने दिल्ली और मुंबई से देश के कुछ शहरों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू कर दी है. (रॉयटर्स)
एयरलाइंस ने दिल्ली और मुंबई से देश के कुछ शहरों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू कर दी है. (रॉयटर्स)
सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) की सब्सिडियरी एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने देश में कुछ नई डोमेस्टिक फ्लाइट्स की शुरुआत कर रही है और इसके लिए एयरलाइंस ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. एयरलाइंस ने दिल्ली और मुंबई से देश के कुछ शहरों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू कर दी है. साथ ही एयरलाइंस ने वंदे भारत मिशन के सातवें चरण के तहत अबू धाबी से भारत के कई शहरों के लिए भी फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है.
इन रूट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस चलाएगी फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जिस डोमेस्टक रूट के लिए फ्लाइट बुकिंग की अनाउंसमेंट की है, उनमें दिल्ली-मदुरई, दिल्ली-कोयम्बटूर, मुबंई-कोझिको़ड और तिरुअनंतपुरम-चेन्नई रूट शामिल हैं. यह बुकिंग मार्च 2021 तक के शिड्यूल के लिए हैं. एयरलाइंस ने इन फ्लाइट्स की टाइम-टेबल भी जारी कर दी है.
यहां से करा सकते हैं बुकिंग
पैसेंजर्स इन रूट पर फ्लाइट की बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.airindiaexpress.in/ पर लॉग ऑन कर, एयर इंडिया के कॉल सेंटर और सिटी ऑफिस से और ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट के जरिये करा सकते हैं.
#FlyWithIX : Fly domestic with us!
— Air India Express (@FlyWithIX) November 3, 2020
Bookings can be done by logging on to our website, contacting our call centre, visiting our city offices or through authorized travel agents. pic.twitter.com/XXScX5Tdea
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अबूधाबी से भारत के लिए बुकिंग शुरू
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अबू धाबी से भारत के कई शहरों के लिए भी फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. यह बुकिंग 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है. इसकी बुकिंग भी ऑफिशियल वेबसाइट, एयर इंडिया के कॉल सेंटर और सिटी ऑफिस से और ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट की मदद से कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इन शहरों के लिए होगी अबू धाबी से फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से भारत में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, त्रिवेन्द्रम, कन्नूर, अमृतसर, विजयवाड़ा, मैंगलुरू, त्रिची, मदुरई, कोझिकोड, लखनऊ और कोच्चि शहर के लिए होगी. इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दोहा, सिंगापुर, कुवैत जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट सर्विस की अनाउंसमेंट की है.
03:09 PM IST