Air India Express: दिल्ली से अयोध्या के लिए इस दिन से चलेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, जानें टाइमिंग
Air India Express Flight: रामलला के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए खुशखबरी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाईट का ऐलान किया है.
Air India Express: दिल्ली से अयोध्या के लिए इस दिन से चलेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, जानें टाइमिंग
Air India Express: दिल्ली से अयोध्या के लिए इस दिन से चलेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, जानें टाइमिंग
Air India Express Flight: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह होने वाला है. राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 को की जाएगी. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. रामलला के दर्शन के लिए कई ट्रेन और फ्लाइट का ऐलान किया गया है. इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, एयरलाइन के 45वें गंतव्य और उत्तर प्रदेश राज्य में तीसरे परिचालन क्षेत्र से सेवाएं शुरू करने की घोषणा की.
30 दिसंबर से चलेगी डायरेक्ट
एयर इंडिया ने 30 दिसंबर से डायरेक्ट फ्लाइट का ऐलान किया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, “एयर इंडिया एक्सप्रेस हवाई अड्डे के खुलने के ठीक बाद अयोध्या से परिचालन शुरू करने के लिए उत्साहित है. यह देश भर के टियर 2 और टियर 3 शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. हम अयोध्या में हो रहे विकास को लेकर काफी उत्साहित हैं.
इस वेबसाइट से बुक करें टिकट
एयरलाइन ने अयोध्या और दिल्ली के बीच दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानों के लिए शेड्यूल जारी किया है, जिसमें बुकिंग उसके मोबाइल ऐप और पुरस्कार विजेता वेबसाइट airindiaexpress.com के साथ-साथ अन्य प्रमुख बुकिंग प्लेटफार्मों के माध्यम से उपलब्ध है.
यहां चेक करें फ्लाइट टाइमिंग
अयोध्या के लिए फ्लाईट 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी. अयोध्या के लिए हर रोड फ्लाईट चलेगी. पहली फ्लाइट IX 1590 होगी. जो दिल्ली से सुबह 10 बजे उड़ान भरेगी और 11:20 में अयोध्या पहुंच जाएगी. वहीं इसकी दूसरी फ्लाईट IX 1592 होगी, जो सुबह 11:50 में दिल्ली से उड़ान भरेगी और 12:55 में अयोध्या पहुंच जाएगी.
कई रूट के लिए चलती है फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या को भुवनेश्वर, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, गोवा, ग्वालियर, जयपुर, पुणे, सूरत, श्रीनगर और शारजाह जैसे गंतव्यों से जोड़ने के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप यात्रा कार्यक्रम भी प्रदान करता है. वर्तमान में, एयर इंडिया एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी से संचालित होती है, जो शहरों को दुबई, शारजाह, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे से सीधी उड़ानों से जोड़ती है. हाल ही में, एयर इंडिया एक्सप्रेस उसी दिन सूरत से दुबई के लिए सीधी उड़ान संचालित करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है.
हर दिन 300 से ज्यादा चलती है फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की सहायक कंपनी और टाटा समूह का एक हिस्सा है, जो प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है, जो 31 घरेलू और 14 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को जोड़ती है, जिसमें 59 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 31 बोइंग 737 और 28 एयरबस ए 320 शामिल हैं.
11:35 AM IST