Israel-Iran Conflict: Air India ने कैंसिल की Tel Aviv की सभी फ्लाइट्स, रिफंड पर दिया अपडेट
Air India Tel Aviv Flight: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण एयर इंडिया ने अपनी तेल अवीव की उड़ानों को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है. साथ ही एयरलाइन ने रिफंड पर भी अपडेट शेयर किया है.
Air India Tel Aviv Flights Cancelled: मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण, एयर इंडिया ने शुक्रवार को तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को अगली सूचना तक स्थगित करने का फैसला किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एयरलाइन कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने दिल्ली से तेल अवीव की उड़ानों को 8 अगस्त तक स्थगित किया था.
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा, 'पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, तेल अवीव से आने-जाने वाली हमारी उड़ानों का संचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.' एयरलाइन ने यह भी घोषणा की कि जिन यात्रियों ने तेल अवीव की यात्रा के लिए टिकट बुक किया था, उन्हें उनके टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा.
एयर इंडिया ने आठ अगस्त तक तेल अवीव की फ्लाइट को कैंसिल करते हुए बयान दिया था कि मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए हमने 8 अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित कर दिया है.हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास सहित विभिन्न आतंकवादी समूहों के बीच चल रहे संघर्ष के कारण क्षेत्र में तनाव अभी भी उच्च स्तर पर बना हुआ है. इस तनाव की शुरुआत हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या से हुई थी. लेबनान से हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर कई रॉकेट दागे थे. वहीं, इजरायल में मौजूद भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी. एडवाइजरी में नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा था. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे.
07:35 PM IST