Air India का बड़ा ऐलान, शुरू करेगी प्रीमियम इकोनॉमी केबिन क्लास, 3000 करोड़ से पुराने विमानों को नया बनाएगी
Air India ने अपने 40 विमानों के इंटीरियर को खूबसूरत बनाने और पैसेंजर के अनुभव को बेहतर करने के लिए 400 मिलियन डॉलर खर्च करने का ऐलान किया है. एयरलाइन ने कहा कि वह प्रीमियम इकोनॉमी केबिन की भी शुरुआत करेगा.
Air India ने पैसेंजर के अनुभव को बेहतर करने के लिए बड़ा फैसला किया है. कंपनी 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3000 करोड़ रुपए की मदद से अपने विमानों के केबिन का मेकओवर करेगी. 40 वाइड बॉडी विमानों में रिफरबिशिंग का काम किया जाएगा. इसके तहत विमानों का इंटीरियर ज्यादा कंफर्टेबल और दिखने में बेहतर बनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, 27 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर और 13 बोइंग 777-300ER विमानों का मेकओवर किया जाएगा. रिफरबिशिंग के तहत केबिन का इंटीरियर नया होगा. सीट ज्यादा कंफर्टेबल और लेटेस्ट जेनरेशन की होगी. इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट की सुविधा होगी. इसके अलावा न्यू प्रीमियम इकोनॉमी केबिन भी तैयार किए जाएंगे. इन तमाम उपायों से पैसेंजर्स का अनुभव बेहतर होगा.
प्रीमियम इकोनॉमी केबिन की मिलेगी सुविधा
प्लान के मुताबिक, एयर इंडिया प्रीमियम इकोनॉमी केबिन लेकर भी आएगी. एयरलाइन ने लंदन आधारित प्रोडक्ट डिजाइन कंपनी JPA Design and Trendworks को इस काम के लिए नियुक्त किया है. माना जा रहा है कि 2024 के मध्य तक मेकओवर का काम पूरा हो जाएगा. सोमवार को एयरलाइन ने 6 वाइड बॉडी बोइंग B777 विमानों को लीज पर लेने का ऐलान किया था.
12 नए विमानों को लीज पर लेगी एयरलाइन
एयर इंडिया ने अपने मौजूदा बेड़े को और बढ़ाने के लिए सोमवार को छह एयरबस ए320नियो (Airbus A320neo) नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट और छह बोइंग बी777-300 एफ (Boeing B777-300F) वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट लीज पर लेने की घोषणा की. इन विमानों के 2023 की पहली छमाही में शामिल होने की उम्मीद है और ध्वज वाहक के छोटे, मध्यम और लंबी दूरी के इंटरनेशनल रूट्स पर तैनात किए जाएंगे. 12 विमानों को लीज पर लेने का फैसला इस साल की शुरुआत में लीज पर लिए गए 30 विमानों, 21 एयरबस ए320, चार एयरबस ए321 और पांच बोइंग बी777-200 एलआर वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट से अलग है. एयरबस ए320नियो एयरलाइन के घरेलू/लघु-से-मध्यम दूरी के इंटरनेशनल रूट्स पर संचालित किया जाएगा.
बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एयर इंडिया ने 2 दिसंबर से बेंगलुरु से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत की है. इस फ्लाइट के लिए राउंड ट्रिप शुरुआती किराया 83,766 रुपये है. फ्लाइट के लिए बुकिंग जारी है. हालांकि एयर इंडिया की सैन फ्रैंसिस्को के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पहले से सर्विस जारी है. एयरलाइन (Air India) ने वनवे, राउंड ट्रिप के लिए इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के लिए किराया भी जारी कर दिया है.
Zee Business लाइव टीवी
03:24 PM IST