ये EV कंपनी लगाएगी 60 और 120 kw के डीसी फास्ट चार्जर, ARAI से मिला सर्टिफिकेट
भारतीय ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन (ARAI) ने ज़ेटवर्क के 60kW और 120kW डीसी फास्ट चार्जर को मंजूरी दे दी है. ज़ेटवर्क के डीसी फास्ट चार्जर को बेहद कड़े परीक्षण के बाद भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख शोध संस्थान एआरएआई ने यह मंजूरी दी है.
कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए बड़े बाज़ार के रूप में स्थापित ज़ेटवर्क (Zetwerk) ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारतीय ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन (ARAI) ने ज़ेटवर्क के 60kW और 120kW डीसी फास्ट चार्जर को मंजूरी दे दी है. यह सर्टिफिकेशन भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की ज़ेटवर्क की प्रतिबद्धता की तरफ एक बड़ा कदम होने के साथ ही भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान के साथ जुड़ा हुआ है. ज़ेटवर्क के डीसी फास्ट चार्जर को बेहद कड़े परीक्षण के बाद भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख शोध संस्थान एआरएआई ने यह मंजूरी दी है. ये चार्जर पूरे देश में चार्जिंग के विश्वसनीय और बेहतर समाधान प्रदान करना सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा के सर्वश्रेष्ठ मानकों, पर्यावरण अनुपालन और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
IOCL के साथ की साझेदारी
कंपनी को पहले ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और अन्य निजी चार्ज प्वाइंट ऑपरेटरों को ये चार्जर आपूर्ति करने के लिए अनुबंध मिल चुके हैं. यह साझेदारी देश में फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता को बढ़ाने के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को व्यापक रूप से अपनाने में सामने आने वाली चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की महत्वपूर्ण परेशानी को दूर करेगी.
ज़ेटवर्क के सह-संस्थापक और सीओओ श्रीनाथ रामकृष्णन ने कहा कि ARAI सर्टिफिकेशन को पाना हमारे लिए एक बड़ी सफलता है और यह उत्पाद की गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. हमारा लक्ष्य ऐसा व्यापक समाधान प्रदान करना है जो भविष्य के नवाचारों के लिए टिकाऊ ऊर्जा की मौजूदा आवश्यकताओं को पूरा करे.
नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस वित्तीय साल में कंपनी बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए कई नए बेहतरीन प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. ज़ेटवर्क वर्तमान में अपने उत्पादों की पेशकश का विस्तार करने के लिए अनुसंधान और विकास कार्यों में जुटी हुई है और वर्तमान में 240kW और 360kW क्षमता वाले अगली पीढ़ी के सुपर डीसी चार्जर बनाने पर काम कर रही है.
इस साल की शुरुआत में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा. इस भागीदारी के तहत ज़ेटवर्क देशभर में 1,400 से अधिक ईवी फास्ट चार्जर लगाने के लिए तैयार है. इन चार्जरों की क्षमता 50kW से 120kW तक होगी और ये एडवांस्ड डीसी ड्युअल गन CCS2 डीसी चार्जर तकनीक से लैस होंगे.
05:08 PM IST