Year Ender offers: खरीदने जा रहे हैं कार? मिल रही है 2.55 लाख रुपए की छूट- 1 जनवरी तक का है समय
Year Ender offers: अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो साल के अंत में आपको कार पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा. ये डिस्काउंट मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर और टाटा मोटर्स जैसी कई बड़ी कारों पर मिल रहा है.
Year Ender offers: कार शोकीनों के लिए अच्छी खबर है. कई बड़ी कार कंपनियां 1 जनवरी से पहले अपनी कारों पर डिस्काउंट की भरमार कर रही है. अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो तुंरत इन ऑफर्स को चेक करें. इन कारों पर डिस्काउंट के साथ-साथ आपको एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. इस लिस्ट में कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर (Hyundai) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसे बड़ी कार है. ये सभी कंपनियां आपको लिमिटेड समय के लिए ऑफर पेश कर रही हैं. (Car on Discount) इसके बाद आप अपनी पसंदीदा कारों को की कीमत के साथ खरीद का मौका दे रही है.
दिसंबर में क्यो मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट?
इन कारों पर दिसंबर में डिस्काउंट इसलिए मिल रहा है. क्योंकि नया साल नजदीक है और कार निर्माता कंपनी अपनी पुरानी कारों को स्टॉक में हटाना चाहती है. इन कारों को खत्म करने के बाद ही कंपनियां नए साल से नए मॉडल पर काम शुरू कर नई कारें पेश करेगी. ग्राहकों को इन कारों पर डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं. (Exchange offers on car) लेकिन ये छूट सिर्फ उन्हीं कारों पर मिलेगी जो इस समय उपलब्ध हैं. वहीं दूसरी वजह इन कारों को स्टॉक में खत्म करने की ये है कि कैलेंडर बदलते ही दिसंबर में बनने या खरीदने वाला मॉडल पुराना हो जाता है.
अगले साल फिर बढ़ेंगे इन कारों के दाम
ग्राहकों के पास कार खरीदने का ये समय काफी अच्छा है. (Car price hike) क्योंकि नए साल से सभी कार कंपनियां अपनी कारों के दाम को बढ़ा देंगी. कार की कीमतों में इजाफा इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि रॉ मटेरियल की कीमत भी बढ़ती जा रही है. फिलहाल ये तय नहीं है कि कंपनियां अपनी कीमतें बढ़ाएगी भी या नहीं.
कौन-कौन सी कंपनी दे रही हैं डिस्काउंट
- Maruti Suzuki - 37 से 89 हज़ार तक डिस्काउंट
- Tata Motors - 77,500 से 2.25 लाख तक की छूट
- Tata Hatchback Cars - 77500 रुपए तक की छूट
- Tata Hexa - 2.5 लाख की मिलेगी छूट
- Honda - 5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट
- Honda Civic - 2.55 लाख (2,50,00) रुपए तक का ऑफर
11:46 AM IST