Yamaha ने भारतीय बाजार में उतारी 2023 AEROX 155, कीमत ₹1.43 लाख; दिया ये नया फीचर
Yamaha 2023 AEROX 155 Bike: स्पोर्ट्स स्कूटर 2023 AEROX 155 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत 1.43 लाख रुपए तय की गई है.
Yamaha 2023 AEROX 155 Bike: टू-व्हीलर कंपनी यामाहा प्राइवेट लिमिटेड ने अपने स्पोर्ट्स स्कूटर 2023 AEROX 155 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत 1.43 लाख रुपए तय की गई है. ये नया स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (Traction Control System) भी एक फीचर के तौर पर दिया है. कंपनी ने इस स्पोर्ट्स स्कूटर में 155सीसी का इंजन भी दिया है. कंपनी ने इंजन में E20 फ्यूल कंप्लायेंट दिया हुआ है. इसके अलावा स्कूटर में ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-II) सिस्टम भी दिया गया है. कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है.
प्रीमियम टू-व्हीलर्स लॉन्च करने का किया ऐलान
इसके अलावा कंपनी ने अपने टू-व्हीलर्स के प्रीमियम रेंज के 2023 वेरिएंट्स को भी लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इसमें R155, MT-15 V2 और R15 V4 जैसे प्रीमियम टू-व्हीलर्स शामिल हैं. इनकी कीमत 1.63 लाख रुपए से 1.86 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) के बीच तय की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Yamaha 2023 AEROX के 3 कलर वेरिएंट
ये बाइक 3 कलर वेरिएंट में मिलता है. इसमें आपको मैटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और ग्रे बर्मिलियन जैसे शामिल है. हालांकि कंपनी ने स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. यही इंजन R15 में दिया गया है. इस बाइक का इंजन 8000 rpm पर 14.8 bhp की पावर और 6500 rpm पर 13.9 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें: किसी गाड़ी को 5 स्टार तो किसी को 0, आखिर कैसे तय होती है कार की सेफ्टी रेटिंग, Global NCAP कैसे करता है क्रैश टेस्ट
Yamaha 2023 AEROX के फीचर्स
इस बाइक में एलईडी हेडलाइट्स और LED पॉजिशनिंग लैम्प्स दिए गए हैं. बाइक में 14 इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बाइक में 140 सेक्शन रियर टायर, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है.
04:03 PM IST