क्या होती है इलेक्ट्रिक सनरूफ और कैसे करती है काम? देश में इन कार में मिलता है ये शानदार फीचर, देखें लिस्ट
Electric Sunroof in Car: कंपनियां कस्टमर को खोने के डर से अपने मॉडल में भी सनरूफ (Sunroof) जैसा फीचर देने लगी हैं. हालांकि सनरूफ में अलग-अलग ऑप्शन्स हैं.
इलेक्ट्रिक सनरूफ क्या है और ये कैसे काम करती है?
इलेक्ट्रिक सनरूफ क्या है और ये कैसे काम करती है?
Electric Sunroof in Car: आज के जमाने में कार को लेकर आम लोगों के बीच बड़ा क्रेज़ है. इसी क्रेज़ और दीवानगी की वजह से कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां भी अलग-अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ अपनी कार लॉन्च करती हैं. पहले गाड़ियों में सनरूफ का फीचर सिर्फ लग्जरी और बड़ी कार में दिया जाता था लेकिन अब लोगों के पास कार को खरीदने के ऑप्शन्स काफी ज्यादा हो गए हैं, जिसकी वजह से कंपनियां कस्टमर को खोने के डर से अपने मॉडल में भी सनरूफ (Sunroof) जैसा फीचर देने लगी हैं. हालांकि सनरूफ में अलग-अलग ऑप्शन्स हैं. मौजूदा समय में कई तरह की सनरूफ उपलब्ध हैं. ये अलग-अलग कार और उनकी कीमत के मुताबिक कार में दी जाती है. यहां जानते हैं कि इलेक्ट्रिक सनरूफ क्या है और ये कैसे काम करती है.
क्या है इलेक्ट्रिक सनरूफ (Electric Sunroof)?
इलेक्ट्रिक सनरूफ का मतलब ये है कि ये सनरूफ इलेक्ट्रिकल सर्किट से मिलने वाली एनर्जी से चलती है. बता दें कि जब ड्राइवर केबिन के अंदर से ओपन स्विच को हिट करता है तो उसके बाद एक इलेक्ट्रिकल सर्किट की एनर्जी से वो सनरूफ ओपन और क्लोज होती है. हालांकि अलग-अलग कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ को खोलने और बंद करने के लिए बटन या टच का सिस्टम अलग दिया होगा लेकिन इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक इलेक्ट्रिकल सर्किट से मिली एनर्जी के जरिए ही काम करती है.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: कंपनी की सबसे सस्ती, छोटी और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार MG Comet लॉन्च, देखें एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक
कितने तरह की होती हैं सनरूफ?
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मौजूदा समय में अलग-अलग कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां कई तरह की सनरूफ प्रोवाइड कराती हैं. वैसे तो 9 तरह की सनरूफ उपलब्ध हैं, इसमें पॉप-अप सनरूफ, टिल्ट एंड स्लाइड और स्पॉइलर सनरूफ, इन बिल्ट सनरूफ, फोल्डिंग सनरूफ, रेल माउंट टॉप स्लाइडर सनरूफ, पेनोरामिक सनरूफ, टी-टॉप सनरूफ, सोलर सनरूफ और मूनरूफ सनरूफ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: MG Comet EV लॉन्च, शुरूआती कीमत- ₹7.98 लाख; सिंगल चार्ज पर 230 km की रेंज, जानें फीचर्स
इन कारों में मिलती है सनरूफ
- Hyundai Venue Facelift
- Kia EV6
- BMW i4
- Tata Nexon EV Max
- Honda City e: HEV
- Tata Altroz iCNG
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:03 PM IST