₹10 लाख से सस्ती बेस्ट EV कार; जानें फीचर्स, टॉप स्पीड माइलेज से लेकर सबकुछ, आप कौन सी खरीदेंगे?
Best 5 Electric Car in India: महंगे पेट्रोल के चलते अब लोग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार की ओर मूव कर रहे हैं. अगर आप 10 लाख रुपये से कम की कीमत में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं, तो भारतीय बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं.
Best 5 Electric Car in India: मौजूदा समय में ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन पर काफी फोकस कर रही हैं. हाल ही के समय में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार भी लेकर आई हैं. बता दें कि महंगे पेट्रोल के चलते अब लोग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार की ओर मूव कर रहे हैं. अगर आप 10 लाख रुपये से कम की कीमत में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं, तो भारतीय बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. यहां कुछ सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कारों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
Best Electric Cars Under 10 lakhs
1. Tata Tiago EV
बैटरी: 19.2 kWh और 24 kWh
रेंज: 250 से 315 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम: 6-8 घंटे (होम चार्जिंग)
पावर: 60-75 HP
टॉर्क: 105-114 Nm
टॉप स्पीड: 120 km/h
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Mahindra eKUV100
बैटरी: 15.9 kWh
रेंज: 147 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम: 5-6 घंटे (होम चार्जिंग)
पावर: 54 HP
टॉर्क: 120 Nm
टॉप स्पीड: 100 km/h
3. MG Comet EV
बैटरी: 17.3 kWh
रेंज: 230 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम: 7 घंटे (होम चार्जिंग)
पावर: 42 HP
टॉर्क: 110 Nm
टॉप स्पीड: 100 km/h
4. Tata Nexon EV (बेस वेरिएंट)
बैटरी: 30.2 kWh
रेंज: 312 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम: 8-9 घंटे (होम चार्जिंग)
पावर: 129 HP
टॉर्क: 245 Nm
टॉप स्पीड: 120 km/h
03:12 PM IST